भगवान श्री राम का हुआ राज्याभिषेक
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
फतेहगंज पूर्वी/श्री आदर्श रामलीला महोत्सव में रविवार को 12 पत्थर रामलीला मैदान में पिछले 14 दिनों से चल रही प्राचीन रामलीला में रविवार की शाम को अयोध्या से आए कलाकारों के द्वारा रावण वध की लीला का मंचन किया गया। रावण वध की लीला के मंचन के दौरान रामलीला ग्राउंड में जबरदस्त भीड़ जुट गई। लीला में भगवान राम और रावण की सेना के बीच युद्ध शुरू हुआ । भगवान श्री राम के द्वारा बार-बार रावण को बाद करने पर भी उसके नए शीश उग आते थे। यह देखकर रावण के भाई विभीषण ने भगवान श्री राम को बताया कि रावण के नाभि में अमृत है अगर बाण को उसकी नाभि पर मारा जाए तो ही उसको मारा जा सकता है। यह सुनकर भगवान श्री राम के द्वारा अपने अग्निबाण को प्रज्वलित करके रावण की नाभि पर छोड़ दिया गया जोकिंग सीधा रावण की नाभि पर जाकर लगा रावण के द्वारा बहुत ही भारी आवाज में गर्जना करते हुए जमीन पर धराशाई हो गया। रावण के धराशाई होने के बाद भगवान श्री राम ने अपने भाई लक्ष्मण को विद्वान पंडित लंका के राजा रावण से राजनीति सीखने के लिए उनके पास भेजा। लक्ष्मण के द्वारा रावण के चरणों की तरफ खड़े होकर उससे प्रार्थना कर अपना आशीर्वाद देने को कहा। रावण ने भगवान श्री राम के विषय में और अपने विषय में पूरी लीला का वर्णन लक्ष्मण को बताया और कहा कि राम ही स्वयं नारायण के अवतार हैं। इस प्रकार भगवान श्री राम के द्वारा लंका के राजा रावण का वध किया गया। इसी के साथ-साथ बुराई का अंत भी हो गया रावण वध देखने के लिए क्षेत्र के लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए। इसके बाद भगवान राम अयोध्या पधारे और उनका राज्याभिषेक किया गया।
भगवान श्री राम का राजा अभिषेक श्री आदर्श शर्मिला कमेटी के अध्यक्ष पवन राज मिश्रा ,कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश मिश्रा, उपाध्यक्ष हरीश गुप्ता, अजय गुप्ता , अध्यक्ष संजय पाठक,प्रबंधक प्रदीप पंडित एवं डॉक्टर यशपाल सिंह के द्वारा किया गया। मेले में आई भाई भीड़ के चलते थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह मय फोर्स के साथ मौजूद रहे।
राज्य अभिषेक के बाद श्री आदर्श रामलीला कमेटी के पदाधिकारी के द्वारा मंच पर उपस्थित होकर मेले में आए हुए सभी दर्शनार्थियों एवं थाना प्रभारी महोदय का आभार व्यक्त किया गया।