उच्च प्राथमिक विद्यालयपरसिया में मां सरस्वती पूजन महापुरुषों के माल्यार्पण के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Notification

×

All labels

All Category

All labels

उच्च प्राथमिक विद्यालयपरसिया में मां सरस्वती पूजन महापुरुषों के माल्यार्पण के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Tuesday, January 27, 2026 | January 27, 2026 Last Updated 2026-01-27T09:19:45Z
    Share
उच्च प्राथमिक विद्यालयपरसिया में मां सरस्वती पूजन महापुरुषों के माल्यार्पण के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस 
कानूनी सलाहकार संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट बदायूं 

बिसौली विधान सभा क्षेत्र उच्च प्राथमिक विद्यालय परसिया में मण्डल अध्यक्ष बिसौली ग्रामीण सुनील सिंह एडवोकेट ने मीडिया प्रभारी संजीव मिश्रा एडवोकेट परसिया एवं विद्यालय परिवार के साथ हरी झंडी दिखा कर प्रभात फेरी को रवाना


 करते हुए मां सरस्वती पूजन एवं महापुरुषों के माल्यार्पण के साथ धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया बच्चों ने देश भक्ति गीतो पर जमकर डांस किया वही सुनील सिंह एडवोकेट व संजीव मिश्रा एडवोकेट ने मां सरस्वती जी का पूजन व भोग लगाया और बच्चों का मार्ग दर्शन कर महा पुरुषों का माल्यार्पण कर गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला 

और छात्र एवं छात्राओं का मार्ग दर्शन किया पवन चोहान करखेड़ी ने बच्चों को महापुरुषों के सम्बन्ध में जानकारी दी विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने सभी को पटका पहनाते हुएसाल भेंट कर सम्मानित किया इस मौके पर सुशांत


 सक्सेना विनीतारानी विनय सिंह अवनीश कुमार वर्मा प्रियंका शर्मा परसिया प्रधान विजय सिंह मौर्य प्रेमनारायण पाठक हरी शंकर वर्मा वीरेश रोजगार सेवक के साथ साथ समस्त अभिभावकबंधु ग्रामवासी व क्षेत्र वासी उपस्थित रहे
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close