उच्च प्राथमिक विद्यालयपरसिया में मां सरस्वती पूजन महापुरुषों के माल्यार्पण के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
कानूनी सलाहकार संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट बदायूं
बिसौली विधान सभा क्षेत्र उच्च प्राथमिक विद्यालय परसिया में मण्डल अध्यक्ष बिसौली ग्रामीण सुनील सिंह एडवोकेट ने मीडिया प्रभारी संजीव मिश्रा एडवोकेट परसिया एवं विद्यालय परिवार के साथ हरी झंडी दिखा कर प्रभात फेरी को रवाना
करते हुए मां सरस्वती पूजन एवं महापुरुषों के माल्यार्पण के साथ धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया बच्चों ने देश भक्ति गीतो पर जमकर डांस किया वही सुनील सिंह एडवोकेट व संजीव मिश्रा एडवोकेट ने मां सरस्वती जी का पूजन व भोग लगाया और बच्चों का मार्ग दर्शन कर महा पुरुषों का माल्यार्पण कर गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला
और छात्र एवं छात्राओं का मार्ग दर्शन किया पवन चोहान करखेड़ी ने बच्चों को महापुरुषों के सम्बन्ध में जानकारी दी विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने सभी को पटका पहनाते हुएसाल भेंट कर सम्मानित किया इस मौके पर सुशांत
सक्सेना विनीतारानी विनय सिंह अवनीश कुमार वर्मा प्रियंका शर्मा परसिया प्रधान विजय सिंह मौर्य प्रेमनारायण पाठक हरी शंकर वर्मा वीरेश रोजगार सेवक के साथ साथ समस्त अभिभावकबंधु ग्रामवासी व क्षेत्र वासी उपस्थित रहे