मिल्क रामपुर
गुरुवार को रासडडिया मे सर्वप्रथम दीप प्रचलित कर भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव मनाया गया साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया कलाकारों द्वारा राम दरबार को अति सुंदर तरीके से सजाया गया और कलाकारों द्वारा पूरे दिन प्रभु श्री राम का गुणगान किया गया
भक्तों ने प्रसाद व भजनों का आनंद लिया बताया गया कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का जन्म हुआ था काफी वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर की स्थापना हुई इस उपलक्ष में हर वर्ष 22 जनवरी को यह उत्सव मनाया जाता है
इस मौके पर रजनीश पटेल थाना प्रभारी केमरी हिमांशु चौहान इंद्रजीत यदुवंशी नंदकिशोर गंगवार नेत्रपाल डॉक्टर नरेंद्र यादव मास्टर राकेश कुमार हरिओम राकेश कुर्मी विनोद कुमार शकीर देवेंद्र शमशाद अर्जुन
अरविंद नितिन नवल किशोर धर्मेंद्र नरेंद्र गंगवार सुनील दयाराम आर्य मनीष आरेन्द्र आर्य डॉक्टर कुवंर सेन वीरपाल रघुवीर सुमित गंगवार शेर सिंह गंगवार कृष्ण पाल गंगवार विपिन आदि लोग मौजूद रहे