एक महीने से फरार सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह आगरा से गिरफ्तार, गैंगेस्टर समेत कई दर्ज हैं मुकदमे
गैंगस्टर सहित कई मुकदमों में फरार चल रहे सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह को पुलिस ने गुरुवार की देर शाम आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। गया। पुलिस उन्हें एटा ला रही है।
एटा ब्रेकिंग- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ डैस्क की खबर सवसे पहले सटीक विश्लेषण एवं सूत्रों के हवाले से निकल कर आ रही है,
उत्तर प्रदेश के जनपद एटा जो अपराध की दुनिया का वेताज वादशाह रहा है,वादशाह के सिंहासन को तोड़ ने का काम उदय शंकर सिंह बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने किया है,
पुलिस कप्तान ने इतिहास में पहली बार अपराध पर सीधी चोट की है,
शराब माफिया सिंडीकेट की सम्पत्ति जब्त कर लोहे की सलाखों के पीछे भेज दिया है, माफियाओं में हड़कंप मच गया है, राजनीतिक के अर्जुन कहे जाने वाले तीन बार के पूर्व विधायक को लोहे की सलाखें दिखाना आईना जैसा है,
उत्तर प्रदेश में अब्बल स्थान पर पहुंच ने बाले यदुवंशी विधायक की दास्तान आपको बताते है,शारदा टाकीज ठण्डी सड़क के साइकिल स्टैंड से सुरू कैरियर ब्लॉक प्रमुख फिर सपा सीट विधायक एक बार नहीं तीन बार विधायक बन कर राजनीतिक दुनिया में फिर पीछे मुड़कर नही देखा था,
लेकिन समय बड़ा बलवान है, कभी नही सोचा होगा कि पुलिस मुठभेड़ से बचने के बाद जीवन में पुलिस ये दिन दिखाएगी,
सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव गैंगेस्टर एक्ट में गिरफ़्तार, एटा की अलीगंज विधानसभा क्षेत्र से तीन बार सपा से रहे हैं विधायक।
गैंगस्टर सहित कई मुकदमों में फरार चल रहे सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह को पुलिस ने गुरुवार की देर शाम आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उन्हें एटा ला रही है। करीब एक माह से रामेश्वर की तलाश में दबिशें दी जा रही थीं। इसकी पुष्टि एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने भी की।
अलीगंज से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई एटा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव पर कोतवाली नगर में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
इस मामले की विवेचना थाना कोतवाली देहात पुलिस कर रही थी। इसके अलावा कुछ अन्य मामलों में भी कोतवाली नगर, कोतवाली देहात तथा जैथरा पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। गुरुवार की देर शाम को पुलिस ने उन्हें आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया है,