पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण शुद्धि यज्ञ का किया गया आयोजन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण शुद्धि यज्ञ का किया गया आयोजन

Sunday, June 5, 2022 | June 05, 2022 Last Updated 2022-06-05T14:06:08Z
    Share
पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण शुद्धि यज्ञ का किया गया आयोजन  

रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन 24):आज दिनाँक 05/06/2022 को जनपद रामपुर के अंतर्गत आर्य समाज मंदिर होली चोक मिलक में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। 

जिसमें चंदन, गिलोय, नीम, की समिधाएं, देशी घी, ओर जड़ी बूटी से निर्मित हवन सामग्री से यज्ञ किया गया। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी जन्मदिन के अवसर पर विशेष प्रार्थना की गई। 

उसके बाद महिला पतञ्जलि योग समिति की मिलक तहसील प्रभारी कमलेश गंगवार व भारत स्वाभिमान के तहसील प्रभारी डॉक्टर राजकुमार माहेष्वरी के द्वारा एस.आर.एम इंटर कॉलेज में दयालु सरन शर्मा जी के संरक्षण में पौधरोपण किया गया।

🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳
आज लोगों को लग रहा है कि गर्मी बहुत लग रही है । पर कब तक AC का सहारा लेंगे , आज हिन्दुस्तान में 500 करोड़ पेड़ की ज़रूरत है । 

अभी तो यह शुरुआत हैं । 45 से 49 डिग्री को 55 से 60 होने में देर नहीं लगेगी । अभी से समझकर पौधे लगाने होंगे क्योंकि एक पौधे को बड़ा होने मे 5 से 7 साल लग जाएंगे । 

अब बारिश का मौसम आने वाला हैं दो पेड़ ज़रूर लगाएं। सब कुछ सरकार पर मत छोडिये । 
यज्ञ में पतञ्जलि योग समिति की तहसील प्रभारी कमलेश गंगवार , आर्य समाज के प्रधान ईष्वरी प्रसाद, वीना आर्य, सतेंद्र आर्य, तेजसिंह, आर्य, छोटे लाल आर्य, भूकन सरन आर्य, नत्थू लाल गंगवार,अदित्य वीर, आर्येन्दर, रविप्रकाश, सरदार सिंह ,वैभव, हिमांशी, प्रणव आदि उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close