सभासद व डूडा जेई की साठ गाठ से आपात्रो को दे दिया प्रधानमंत्री आवास
National 24 live
Budaun
अलापुर।कस्वे के सभासद आवास योजना के नाम पर जमकर कर रहे है धन उगाही पात्र भटक रहे है दरबदर वता दे कि गरीबो और जरूरतमंद के लिए मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना अलापुर नगर पंचायत के सभासदो के लिए दुधारू गाय की तरह बन गई है इस योजना के क्रियान्वयन मे जुटे डूडा जेई गरीवो को आवास देने के नाम पर खूब लूट खसोट और रिश्वतखोरी मे लगे है आलम यह है कि भ्रष्टा अधिकारियो को कमीशन दिए विना गरीबो को आवास मिलना मुश्किल है ।
कस्वे के रहने वाले संजीव भारद्वाज,मनोज भारद्वाज प्रशान्त यादव का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका आवास स्वीकृत हो गया जिसके तहत सभासद व डूडा जेई ने उनसे वीस हजार रूपए की मांग की पैसे न होने के कारण उन्होंने पैसे देने से इन्कार कर दिया जिसके कारण उनका नाम पात्र लिस्ट से कट गया जिसका उन लोगो मे रोष व्याप्त है।
अलापुर कस्वे मे सैकड़ो आपात्रो को मिल गया प्रधानमंत्री आवास मोटी रकम मिलने पर सभासद व डूडा जेई मिलकर किसी को भी दिला देते है आवास योजना का लाभ शाशन प्रशासन मौन
कई वार लाभ्यार्थी डी एम से कर चुके है शिकायत फिर भी नही हो रही कार्रवाई
अलापुर कस्वे मे शाशन प्रशासन की वेरूखी के चलते सभासदो की मनमानी चरम पर है कोई सुनने वाला नही है कस्वे दर्जनो लोग ऐसे है जो सर्वगुण सम्पन्न है जिसके वावजूद भी उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलावहै पहले से पक्का वीआईपी मकान है फिर भी पैसे देकर आवास पास लिया और वनवा रहे है।
मामला वार्ड नंबर तीन मोहल्ला वजरिया का है जहा कुछ ऐसे है जिनके पास वीस वीघा से लेकर अस्सी वीघा जमीन है और कस्वे मे दो दो आलीशान मकान है फिर भी आवास योजना का लाभ मिल गया है।
मानक के हिसाव से जिन लोगो कच्चा मकान वना हो या प्लाट हो और पचास गज से जादा जगह न हो शौचालय,विजली कनेक्शन, चार पहिया वाहन न हो वह आवास योजना के पात्र माने जायेगे ।
अलापुर कस्वे मे शासन प्रशाशन की ओर से जल्द ही पात्र आपात्रो की जाच होनी चहिए जिससे पात्रो को आवास योजना का लाभ मिल सके.