एक्शन एड संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को लेकर चलाये जा रहे है जन-जागरूकता कार्यक्रम...

Notification

×

All labels

All Category

All labels

एक्शन एड संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को लेकर चलाये जा रहे है जन-जागरूकता कार्यक्रम...

Friday, June 3, 2022 | June 03, 2022 Last Updated 2022-06-03T12:54:59Z
    Share
एक्शन एड संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को लेकर चलाये जा रहे है जन-जागरूकता कार्यक्रम...


मुज़फ्फरनगर (मो० सुहैल) एक्शनएड इंडिया द्वारा बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसमें नुक्कड़ बैठके, डोर टू डोर संपर्क, ईंट भट्टो, गन्ना कोल्हुओं का भर्मण करना आदि है।

जनपद के सभी 9 ब्लॉक में ड्रॉप आउट एवं आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास लगातार जारी है। साथ ही साथ समुदाय में ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है,

 जो अभी तक सरकारी योजनाओं से वंचित है। ऐसे पात्र लोगों की लिस्ट संस्था के प्रेरक तैयार कर संबंधित विभागों तक पहुँचा रहे है।

एक्शनएड के जिला समन्वयक क़मर इंतेख़ाब ने बताया कि पिछले पाँच वर्षो से जनपद में पलायन करने वाले, यहाँ आकर मजदूरी करने वाले परिवारो के बच्चों को चिन्हित कर उन्हें स्कूल से जोड़ा जा रहा है।

इस माह जब तक स्कूल नही खुलते तब तक ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करके वहां के गरीब असहाय लोगो से संपर्क कर उनको योजनाओं का लाभ दिलाने, मोहल्ला क्लास की संख्या बढ़ाने एवं शिक्षा के मुद्दों पर काम करने वाले प्रेरक तैयार किये जायेंगे।
संस्था ने देखा है कि अभी भी सरकार की योजनाओं का धरातल पर सही से किर्यान्वन नही हुआ है।

 इसीलिए इनकी जागरूकता के लिए इस माह जनपद में अधिक से अधिक गांवो में नुक्कड़ बैठके, समुदाय से चर्चा, अभिभावकों से संपर्क और हुक्का बैठके की जाएगी। ताकि जो तारतम्य पाँच सालों से बना हुआ है वो आगे भी बना रहे।

 आज की बैठक में संस्था के सहायक ज़िला समन्वयक शिदा हुसैन, विजेता, कार्यक्रम अधिकरी कोपीन कुमार, विजेता, गीता, कविता आदि रहे।

Total Pageviews

close