हिंदू संघर्ष समिति द्वारा एकादशी के पावन पर्व पर किया गया विशाल शिविर का आयोजन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

हिंदू संघर्ष समिति द्वारा एकादशी के पावन पर्व पर किया गया विशाल शिविर का आयोजन

Saturday, June 11, 2022 | June 11, 2022 Last Updated 2022-06-11T10:40:06Z
    Share
हिंदू संघर्ष समिति द्वारा एकादशी के पावन पर्व पर किया गया विशाल शिविर का आयोजन......


 मुजफ्फरनगर (मो० सुहैल) हिंदू संघर्ष समिति के द्वारा निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर विशाल शिविर का आयोजन किया गया l

छबील का शुभारंभ विधिवत रूप से श्री राम भगवान के चरणों में फूल अर्पित कर किया गया l छबील का शुभारंभ हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक सुभाष चौहान एवं हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार के द्वारा फीता काटकर किया गया ल


हिंदू संघर्ष समिति द्वारा आयोजित विशाल छबील में आज शिव चौक पर हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े सभी घटक दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहेl

अमित गुप्ता , अरुण प्रताप सिंह, देशराज चौहान ,पवन मित्तल, योगेंद्र वर्मा, संजय मिश्रा ,संजय धीमान, बागैस अग्रवाल ,हरीश पालीवाल ,हेमंत ग्रोवर, डॉक्टर संजीव शर्मा,

अनमोल रतन छाबड़ा, सतीश मलिक ,पंकज ठाकुर, पंकज शर्मा मोंटी पालीवाल, अंजेश गुर्जर ,राजकुमार, रमन शर्मा, रवि शर्मा रोहित शर्मा मनोज शर्मा,, सुखबीर सिंह विरेंद्र त्यागी, आशीष शर्मा, एडवोकेट नीलम ,मनोज चौहान, कमल त्यागी,

कमल किशोर राणा, अंकित जैन ,सुरेश कुमार बारी, रविंद्र कुमार, रंजीत शर्मा ,वैभव यादव ,विषम पुंडीर ,सनी वर्मा मनोज पाटिल, पंकज तनेजा, सुधीर त्यागी , रविंद्र छाबड़ा, दीपा कश्यप मोनिका शर्मा, सोनिया प्रजापति ,

हिंदू संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ साथ आज शिव चौक पर हिंदू संघर्ष समिति के द्वारा की गई जल सेवा में स्काउट के जिला संगठन कमिश्नर भारत भूषण अरोड़ा जी भी अपनी स्काउट गाइड की टीम के साथ शिव चौक पर सेवा करने में मौजूद रहे ल
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close