आमने सामने इको कार और ट्रक मे भयंकर भिड़ंत एक की मौत
अलापुर।कस्वे के अस्तल मढी मुरादाबाद फरूखावाद हाईवे पर वदायू से हजरतपुर जा रही ईको कार को म्याऊ की तरफ से आ रहे ट्रक मे आमने सामने भयंकर भिड़ंत हो गई जिससे कार मे बैठी सबारिया घायल हो गई।
वता दे कि राजेश पुत्र उदयवीर सिह,शान्ति देवी पत्नि उदयवीर सिंह,भारती पुत्री उदयवीर सिंह निवासी थाना हजरतपुर ग्राम भाऊ नगला जो अपने रिश्तेदार उदयवीर पुत्र व्रजपाल की दवाई लेकर वदायू से अपने घर लौट रहे थे
अलापुर कस्वे रामलीला मैदान अस्तल मढी के पास मोड पर पहुचते ही म्याऊ की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक मे भयंकर टक्कर हो गई
टक्कर होते ही ड्राइवर मौके से फरार हो गया सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलो को जिला अस्पताल इलाज को भेजा जिसमे तीन लोगो को गम्भीर चोटे आई है एक की रास्ते मे ही मौत हो गई