ब्लाक बिसौली के ग्राम सभा मुडिया सतासी के पूर्व प्रधान ओमकार ने मैजूदा प्रधान अवधेश कुमार तथा भाई भूरे को जान से मारने तथा एस सी एस टी फर्ज़ी मुकदमे मे फसाने की धमकी दे रहा है ,
तथा अन्य एक आईडियो मे चौकी प्रभारी बगरैन बनकर धमका रहा है ,
गांव मे पुराने पटटो को लेकर विवाद है , पूर्व प्रधान मनमानी तरीके से पटटे कटबाना चाह रहा है
, जवकि नया प्रधान पात्रो को पटटे दिलाने की वात कर रहा है
मैजूदा प्रधान के भाई ने पूर्व प्रधान पर कार्यवाही को पुलिस को दी तहरीर
थाना वजीरगंज के मुडिया सतासी की घटना