बेटे ने पैसे ना देने पर मां की सर पर ईंट मारकर की हत्या

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बेटे ने पैसे ना देने पर मां की सर पर ईंट मारकर की हत्या

Monday, July 4, 2022 | July 04, 2022 Last Updated 2022-07-05T03:08:03Z
    Share
कलयुगी बेटे ने पैसे ना देने पर मां की सर पर ईंट मारकर की हत्या

हरदोई
....जिले में रिश्तो को शर्मसार करने वाली एक करतूत सामने आई है जहां पर एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां के सर पर ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या का आरोपी बेटा अपनी मां से पैसे लेने खेत पर पहुंचा था

आप को बताते चलें कि संडीला कोतवाली इलाके के सनई गांव का है जहां के रहने वाले रामखेलावन और उनकी पत्नी रामवती खेत पर काम कर रहे थे।

 इसी दौरान उनका 22 साल का बेटा राजकुमार खेत पर पहुंच गया और उसने अपनी मां रामवती से किसी काम के लिए पैसे मांगे। जिसे रामवती ने देने से मना कर दिया जिसको लेकर दोनों में कुछ बहस बाजी हुई।

 इसी दौरान राजकुमार ने अपने पिता के सामने ही खेत में पड़ी ईंट उठाकर अपनी मां रामवती के सर पर मारना शुरू कर दिया। खेत में ही मौजूद पिता ने जब बेटे की इस करतूत को देखा तो वह दौड़ कर पहुंचा

 पिता को आता देखकर आरोपी बेटा अपनी मां को लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग निकला। खेत में पड़ी पत्नी को घायल देखकर पति उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रहा था

 लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पुलिस हत्यारे पुत्र की तलाश करने में जुटी हुई है।

 संवाददाता  अशोक कुमार
हरदोई 
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close