कासगंज अवैध कच्ची शराब व शराब माफियाओं के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा 02 शातिर गिरफ्तार, कब्जे से कुल 25 ली0 अवैध देशी शराब बरामद
कासगंज-पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में
जनपद के सभी थानों में शराब माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनाँक 29.08.2022 को
जनपद कासगंज के थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा कुल 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण 1. पुरन सिह पुत्र तेजसिंह उम्र करीब 48 वर्ष नि0 नौगाँव थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज के कब्जे से
10 ली0 अवैध देशी शराब 2. पप्पु पुत्र सोनपाल उम्र करीब 52 वर्ष नि0 खजुरा थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज के कब्जे से 15 ली0 अवैध देशी शराब बरामद किया गया है,
गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सिढ़पुरा पर क्रमशः मु0अ0सं0 149/22 ,150/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है,
*पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*
1. पुरन सिह पुत्र तेजसिंह नि0 नौगाँव थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज
2. पप्पु पुत्र सोनपाल नि0 खजुरा थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज
*बरामदगी का विवरण-*
• कुल 25 ली0 ना0 कच्ची शराब ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
प्रभारी नि0 विनोद कुमार थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज
उ0नि0 हरवीर सिंह थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज
उ0नि0 सत्यपाल सिंह थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।
उ0नि0 छेदालाल परिहार थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।
हे0का0 157 अनिल कुमार थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।
का0 638 प्रेम सिंह थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज
का0 600 ब्रजमोहन थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज
का0 1081 अनुज कुमार थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज