शिक्षक को दंवग देता है गालिया करता है अपमानित पुलिस से शिकायत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

शिक्षक को दंवग देता है गालिया करता है अपमानित पुलिस से शिकायत

Sunday, August 14, 2022 | August 14, 2022 Last Updated 2022-08-15T01:11:51Z
    Share
शिक्षक को दंवग देता है गालिया करता है अपमानित पुलिस से शिकायत 

शराव पीकर दंवग करता है शिक्षक को परेशान 


बगरैन - शिक्षक एक अच्छे समाज के निर्माण मे अहम भूमिका निभाता ,शिक्षक देश निर्माण करने मे अहम भूमिका होती ,

सभी लोगो शिक्षको का सम्मान करते है लेकिन ब्लाक बजीरगंज के प्राथमिक विधालय इटौआ के प्राचार्य आशुतोष मिश्रा गांव के बल्लू पुत्र पूरन से काफी परेशान है,

 बब्लू स्कूल मे आकर विना किसी वजह के आशुतोष मिश्रा को गालिया देता रहता हैं , और बेज्जत करता रहता है , प्राचार्य आशुतोष मिश्रा ने परेशान होकर बब्लू पुत्र पूरन सिहं निबासी इटौआ थाना बजीरगंज वदायूं के खिलाफ कार्यबाही को रिपोटिग पुलिस चौकी बगरैन पर तहरीर दी है ,

.तहरीर मिलते ही बगरैन पुलिस ने बल्लू के घर पहुचे तो बब्लू फरार हो गया , बगरैन पुलिस का कहना है कि प्राचार्य आशुतोष मिश्रा की तहरीर पर बब्लू को पकड कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close