मनौना धाम मे सेवादार तथा पुलिस प्रशासन सुरक्षा ब्यबस्था रखते है चौकस
मनौना धाम मे एकादशी पर बाबा के दर्शन करने का भक्तो का भीड बना रही है रिकार्ड
आवंला - बिसौली आंवला हाइवे पर मनौना धाम मे 7 अक्टूबर 2020 से प्रभू खाटू श्याम के भब्य ऐतिहासिक चमत्कारिक मंदिर का निर्माण चल रहा , जहा एकादशी को हजारो श्याम भक्त बाबा के दरबार मे अर्ज़ी लेकर आते है तथा दर्शन करते है ,
एकादशी को भक्तो की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेवादार तथा पुलिस प्रशासन बा खुवी निभाते है , भक्तो के वहानो को मंदिर से 1 किमी दूर सेवादार पार्किग करा देते है जो निःशुल्क कराते है ,
तथा वहानो की स्वयं सुरक्षा करते है , भक्तो को एकादशी पर लाइन मे घंटो लगना पडता , ऐसे मे कोई परेशानी न हो भक्तो को ठंडा पानी , प्रसाद स्वास्थ सुरक्षा प्रदान करते है तथा वुजुर्गो तथा सीनियर सीटिजनो को स्वयं बाबा के दर्शन कराते है ,
बही दंड वत भक्तो को सीधे विना किसी रूकावट के बाबा के दरबार मे हाजिरी लगबाते है , वैरिकेटिग मे वाबा के द्बार से सभी भक्तो को लाइन मे दर्शन कराते है ,
मैन गेट पर सेवादार चैकिग ( चमड़े का सामान ,मादक पदार्थ तथा आपत्ति जनक वस्तु ) कर ब्यबस्था वनाये रखते है बही पुलिस प्रशासन मदिर परिसर मे सुरक्षा ब्यवस्था वनाने सहयोग करते है ,
श्याम भक्तो द्वारा कराये भंडारे मे कोई भगदड न हो अब्यबस्था न हो , इसके लिए सेवादार प्रसाद बितरण के दौरान जिम्मेदारी से प्रसाद बितरण कराते है एकादशी को सेवादार 24 घंटे निस्वार्थ भाव से वाबा की सेवादारी करते है ,
मनौना धाम चमत्कारिक खाटू प्रभू श्याम मंदिर के महंत ओमेन्द्र चौहान ने वताया कि एकादशी को बावा श्याम के दरबार में अर्ज़ी लगाने तथा बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लेने के लिए
जिले की हजारो भीड के साथ प्रदेश से तथा दूसरे प्रदेश दिल्ली हरियाणा उत्तराखण्ड से भक्त निशान यात्राये , दंडवत यात्राये वहानो से लेकर आते है
तथा हर आगे आने वाली एकादशी को भक्तो की संख्या रिकार्ड बना रही है , जिनके सुरक्षा सम्मान की जिम्मेदार हमारे सेवादार तथा पुलिस प्रशासन निस्वार्थ भाव से निभा रहे है ,