आईरा सहसवान टीम का हुआ गठन , अवीर सक्सैना बने तहसील अध्यक्ष

Notification

×

All labels

All Category

All labels

आईरा सहसवान टीम का हुआ गठन , अवीर सक्सैना बने तहसील अध्यक्ष

Tuesday, September 13, 2022 | September 13, 2022 Last Updated 2022-09-13T08:23:20Z
    Share
आईरा सहसवान टीम का हुआ गठन , अवीर सक्सैना बने तहसील अध्यक्ष 

बदायूं - आंल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन ( आईरा ) के प्रदेश महासचिव अवरार अहमद के निर्देश पर जिलाध्यक्ष आईरा वदायूं की संसुस्ति पर सहसवान तहसील की कार्यकारणी का गठन किया गया , जिसमे अवीर सक्सैना को तहसील अध्यक्ष तोफेल अहमद को बरिष्ट उपाध्यक्ष

,सहसवान तरवेज खान को तह उपाध्यक्ष, रवि शाक्य को तह उपाध्यक्ष  मु तारिक को तह महामंत्री , योगेन्द्र यादव सौरभ मिश्रा सोमेश पाठक मुसर्रत अली फरीद को तहसील सचिव बनाया गया ,
 मु साकिव सौरभ गुप्ता को तहसील संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गयी , वही सलमान हैदर को जिलाउपाध्यक्ष मुशाहिद रजा वो जिलाउपाध्यक्ष तथा अखिलेश चौहान को जिला सलाहकार बनाया गया , सभी मनोनीत  पदाधिकारियो को मनोनीत पत्र तथा माला पहनाकर स्वागत किया ,

 मनोनीत तहसील अध्यक्ष अवीर सक्सैना ने कहा कि संगठन ने जो मुझे तथा मेरी कार्यकारणी को जिम्मेंदारी दी है वो मै पूरी ईमानदारी लग्न तथा मेहनत से करेगे , संगठन की मजबूती के लिए समय समय पर कार्यक्रम करूगा , संगठन के प्रति सच्ची निष्टा से कार्य करूगा ।


इस मौके पर प्रदेश महासचिव आईरा अवरार अहमद पशिचमी उत्तर  प्रदेश प्रभारी हमीद अली राजपूत मामू आईरा जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिहं जिलामीडिया प्रभारी अखिलेश मिश्रा जिलाप्रभारी जीशान अंसारी तहसील जिलाउपाध्यक्ष सलमान हैदर मुशाहिद रजा जिलासलाहकार अखिलेश चौहान  अध्यक्ष सहसबान अवीर सक्सैना तथा मनोनीत टीम मैजूद रही ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close