वजीरगज पुलिस ने एक वांछित सहित दो को जेल भेजा
बजीरगंज - बजीरगंज पुलिस ने बरिष्ट पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण मे एव क्षेत्राधिकारी बिसौली के नेतृत्व में चलाये जा रहे
चेकिंग अभियान तथा वांछितो की गिरफ्तारी मे वजीरगंज पुलिस ने असलम पुत्र कड्डे निवासी मो बनिया थाना वजीरगंज को 335/22 धारा 3/25(1 b) एक्ट में एक अदद तमंचा 12 बोर एक जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ बरामद कर तथा चन्द्रपाल पुत्र लालमन निवासी जाहरपुर थाना बजीरगंज को 1759/18 धारा
363/366 आई पी सी एवम टेनी पुत्र पप्पू निवासी वहेटरा थाना बजीरगंज तथा नन्नेराम पुत्र शिशुपाल निवासी जुल्हेपुरा थाना बजीरगंज को 151/107/116 सी आर पी सी मे गिरफ्तार कर मा उपजिलाधिकारी महोदय बिसौली तथा मा न्यायालय वदायूं के समक्ष पेश किया ी