।।ब्रेकिंग न्यूज़।।
।।तहसील फरीदपुर में हुआ पूरे परिवार का कत्ल।।
जनपद बरेली के अंतर्गत तहसील फरीदपुर में हुआ एक पूरे परिवार का खात्मा।।
तहसील फरीदपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों को घर में बंद कर कर जिंदा जला दिया गया मारे गए लोगों में पति-पत्नी समेत उनके दो बेटे और एक बेटी भी शामिल है, मोहल्ला फररखपुर में तिरंगा स्कूल के सामने रहने वाले अजय कस्बे में ही बिजली घर के सामने एक छोटा सा ढाबा चलाते थे।
रविवार यानी आज सुबह करीब 8:00 बजे लोगों ने उनके घर से धुआं निकलते देखा जब लोग वहां पर पहुंचे तो दरवाजे पर ताला लगा हुआ था लोगों को किसी बात को लेकर आशंका हुई कि बंद घर में अंदर से धुआं क्यों निकल रहा है
वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी कोतवाली फरीदपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब देखा तो में गेट पर ताला लगा हुआ था, जब में गेट का ताला तोड़कर अंदर देखा गया तो कमरे के दरवाजे पर भी ताला लगा हुआ था, इसके बाद कमरे का ताला तोड़ा गया ,
अंदर कमरे में अजय उम्र 35 वर्ष उनकी पत्नी अनीता उम्र 30 वर्ष बेटा दिव्यांश उम्र 9 वर्ष बेटी दिव्यंका उम्र 6 वर्ष और छोटा बेटा दक्ष उम्र 3 वर्ष के शब जलते हुए मिले पुलिस ने लोगों की मदद से आग को बुझाकर सभी को कमरे से बाहर निकलवाया घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकार फरीदपुर ब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं,
फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है आसपास के लोग इस घटना से काफी भयभीत और हैरान है, उनका कहना है कि किसी ने बाहर से ताला लगाकर इस जगह ने वारदात को अंजाम दिया