प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 मार्च

Notification

×

All labels

All Category

All labels

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 मार्च

Wednesday, February 28, 2024 | February 28, 2024 Last Updated 2024-02-28T15:20:56Z
    Share
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 मार्च


बदायूँ : 28 फरवरी। राजकीय पालीटेक्निक, बदायूँ व अलापुर के प्रधानाचार्य एस0के0 आजाद ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के अन्तर्गत संस्था में स्किल हब इनिटिएशेटिव योजना में निशुल्क अल्पकालीन प्रशिक्षण हेतु फिटर फेबरीकेशन कोड सीएससी/क्य ू0303 के जॉब रोल में आवेदन किये जा रहे हैं। जिसकी अन्तिम तिथि 06.03.2024 निधारित की गयी है।


उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष रखी गयी है तथा हाई स्कूल व ग्यारहवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। कोर्स की अवधि सात माह है।


प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आईटी इडस्ट्री के माध्यम से प्रशिक्षुओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद कालेज में आवेदन फार्म की लिंक पहुंचेगी। सीट के आधार पर फार्म स्वीकृत किये जाएंगे। बदायूँ हेतु कुल 75 व अलापुर हेतु कुल 60 सीटों पर आवेदन फार्म लिये जाएंगे।


 अधिक जानकारी एवं ऑनलाइन पंजीकरण हेतु बेवसाइट https://www.skillindiadigital.gov.in/home पर व बदायूँ हेतु संस्था के समन्वयक रितुराज सिंह, प्रवक्ता केमिकल अभियंत्रण (मो० न० 6000398621) एवं मनोज कुमार अग्रवाल, कम्प्यूटर अनुदेशक (मो० न0 9411010204) पर सम्पर्क किया सकता है

तथा अलापुर हेतु संस्था के समन्वयक आजाद अनवर प्रवक्ता सिविल अभियंत्रण(मो० न० 9756413755) एवं महेन्द्र सिंह, कर्मशाला अनुदेशक (मो० न0 9457359444) पर सम्पर्क किया जा सकता है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close