प्रवेश पत्र के बदले ₹3000 की रिश्वत लेते हुए शिक्षक गिरफ्तार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

प्रवेश पत्र के बदले ₹3000 की रिश्वत लेते हुए शिक्षक गिरफ्तार

Sunday, February 18, 2024 | February 18, 2024 Last Updated 2024-02-18T10:11:56Z
    Share
प्रवेश पत्र के बदले ₹3000 की रिश्वत लेते हुए शिक्षक गिरफ्तार

     भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

 बरेली जनपद के अंतर्गत तहसील फरीदपुर में केस इंटर कॉलेज के अध्यापक प्रदीप कुमार सिंह को एंटी करप्शन की टीम ने शनिवार की सुबह ₹3000 की रिश्वत लेते हुए रंग के हाथों गिरफ्तार किया शिक्षक पर आरोप है


कि वह छात्रों से बोझ परीक्षा के प्रवेश पत्र देने के बदले में तीन ₹3000 की रिश्वत वसूल कर रहा था ज्ञात होगी 22 फरवरी से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है

 इसको लेकर प्रवेश पत्र वितरण का काम इन दोनों कॉलेज में तेजी से चल रहा है क्योंकि 22 फरवरी नजदीक आ चुकी है इसी को लेकर शिक्षक प्रत्येक बच्चे से तीन ₹3000 की रिश्वत प्रवेश पत्र देने के बदले मांग रहा है इसी बात को लेकर थाना भीतरी चैनपुर के बर्कली निवासी हुकुम सिंह का बेटा


 भी इसी कॉलेज में कक्षा 12 में पड़ता है उनके बेटे से भी प्रवेश पत्र के लिए जब ₹3000 मांगे गए तो उनके होश उड़ गए उन्होंने इस बाबा जब प्रिंसिपल से बात की तब उन्होंने अध्यापक से ही बात करने को कहा

 उसके बाद हुकुम सिंह ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन कार्यालय जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई ।इसके बाद एंटी करप्शन के क्षेत्राधिकारी यशपाल सिंह ने ट्रैप टीम गठित की।।टीम सुबह 10:00 बजे के लगभग उक्त टीम की इंटर कॉलेज में पहुंची, उसके उपरांत विद्यार्थी के द्वारा शिक्षक को रुपए दिए गए


 रुपए देने के उपरांत ही एंटी करप्शन टीम ने शिक्षक को रंगे हाथों पकड़ लिया, क्योंकि टीम ने हुकुम सिंह को पाउडर लगे हुए पांच 500 के 6 नोट पहले से ही दे रखे थे ,कमरे में जाकर शिक्षक ने जैसे ही विद्यार्थी से रिश्वत

ली टीम ने उसे तुरंत ही दबोच लिया, उसके बाद टीम शिक्षक को गाड़ी में डालकर थाना कैंट ले गई। इसके बाद कॉलेज में रिश्वत लेते हुए शिक्षक के पकड़े जाने की खबर लगते ही कॉलेज प्रशासन में खलबली मच गई


पकड़ा गया शिक्षक प्रदीप सिंह फरीदपुर की टीचर्स कॉलोनी में रहता है ,भ्रष्टाचार निवारण संगठन की तरफ से कैंट थाने में शिक्षक प्रदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close