प्रकाश मेडिकल पर हुआ भंडारे का आयोजन ।
मिलक।गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिलक के ठीक सामने प्रकाश मेडिकल पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया ।मन्नू सक्सेना ने कहा भंडारे का आयोजन एक महत्वपूर्ण सामाजिक और धार्मिक गतिविधि है जो समुदाय के लोगों को एक साथ आने और सामाजिक बंधनों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। इससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को भी लाभ मिलता है और समुदाय की एकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा मिलता है।
इस मौके पर विनोद प्रकाश सक्सेना , अवधेश सक्सैना , रिहान अल्वी सभासद , साजेव कुरेशी , फुरकान अली , संजय तिवारी , नरेंद्र पाल सिंह , कमल सकसेना , प्रमोद सकसेना , नमन सकसेना , मनन सकसेना , कौशल सकसेना, विक्की, प्रदीप, आदि लोग मौजूद रहे ।