हमारी सरकार में सभी सुरक्षित केवल दंगाई असुरक्षित- मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

Notification

×

All labels

All Category

All labels

हमारी सरकार में सभी सुरक्षित केवल दंगाई असुरक्षित- मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

Thursday, August 7, 2025 | August 07, 2025 Last Updated 2025-08-07T15:57:37Z
    Share
हमारी सरकार में सभी सुरक्षित केवल दंगाई असुरक्षित- मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश 
योगी के हेलिकॉप्टर ने शाही जामा मस्जिद के ऊपर तीन राउंड लगाए ।

सम्भल में हिंसा के बाद पहली बार सम्भल पहुंचे योगीः बोले- सम्भल के साथ पाप करने वालों को सजा जरूर मिलेगी
उनकी दुर्गति हो रही, संभल में गरजे CM योगीI
 
सम्भल । हिंसा को लेकर सीएम योगी ने कहा- हमारी सरकार में सभी सुरक्षित हैं, केवल दंगाई असुरक्षित हैं पिछली सरकार में अराजकता थी । न व्यापारी सुरक्षित था और न बेटी सुरक्षित थी लेकिन अब पब्लिक अपने आप को सेफ महसूस करती है । हिंसा के बाद सीएम योगी गुरुवार को पहली बार सम्भल पहुंचे। उन्होंने कहा- सम्भल एक सच्चाई है, जिन लोगों ने सम्भल के साथ पाप किया था, उन्हें सजा मिलेगी। जो लोग सम्भल को दंगा ग्रस्त बनाते थे, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी । हमारे ग्रंथ कहते हैं- कल्कि के रूप में यहां भगवान विष्णु का 10वां अवतार होगा।
सम्भल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी हैं । इस दौरान मंच से बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि मैं भगवान कल्कि की इस धरती को नमन करता हूं. रक्षाबंधन-जन्माष्टमी से पहले मिलने वाली इन परियोजनाओं के लिए जिले वासियों को बधाई देता हूं । अयोध्या, काशी में जो हो सकता है वह सम्भल में क्यों नहीं हो सकता,
योगी ने कहा- आप देखते होंगे कि काशी में लाखों सनातनी आकर पूजा कर रहे। अयोध्या में नई अयोध्या के दर्शन हो रहे। अगर काशी, अयोध्या में हो सकता है तो सम्भल में क्यों नहीं हो सकता।
हरिहर और कल्कि की नगरी में अब विकास होंगे। सम्भल जैसी सच्चाई को जिन्होंने छिपाने की चेष्ठा की, उनको ऐसा सबक सिखाएंगे कि पीढ़ियां याद करेंगी। सच्चाई बताने के लिए हमारे पास पुरातात्विक प्रमाण हैं।
उन्होंने कहा- सम्भल के तीर्थों को विदेशी अत्याचारियों ने अपवित्र किया। यहां 19 कूपों पर कब्जा हो गया।

 कांग्रेस और सपा को डर था कि संभल की सच्चाई सामने आई तो उनका वोट बैंक खिसक सकता है। सम्भल के तीर्थों का उद्धार हमारी सरकार करेगी।
सम्भल में सीएम योगी ने यहां 546 करोड़ के प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए। इनमें 108 प्रोजेक्ट का शिलान्यास और 113 का लोकार्पण किया। सम्भल पहुंचने पर सीएम योगी के हेलिकॉप्टर ने शाही जामा मस्जिद के ऊपर तीन राउंड लगाए और जायजा। नवंबर, 2024 को इसी मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इसमें गोली लगने से 4 लोगों की मौत हो गई थी।


योगी ने सपा सरकार पर हमला किया।कहा-पिछली सरकार एक जिले में एक गुंडा और एक माफिया पालती थी। हम एक जिले में एक मेडिकल कॉलेज दे रहे हैं। युवाओं के लिए पिछले 8 साल में साढ़े 8 लाख नौकरी दी। कभी चेहरा नहीं देखा गया, जाति नहीं देखी गई। पिछली सरकारों में दंगे होते थे। शोषण होता था। न बेटी, न ही व्यापारी सुरक्षित थे। आज सब सेफ हैं। केवल दंगाई सुरक्षित नहीं हैं।

सपा और कांग्रेस ने सम्भल के साथ पाप किया योगी ने कहा- चंदौसी को मिनी काशी कहते हैं। चंदौसी में मुझे आना है, यहां भगवान राम की बड़ी मूर्ति बनी है। वहां जाना है। आजादी के बाद कांग्रेस और सपा ने सम्भल के साथ पाप किया है। उनको डर था कि सम्भल की सच्चाई सामने आई तो उनका वोट बैंक खिसक सकता है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close