टुकटुक चालक की गला दवाकर हत्या दो आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां पर ई रिक्शा चालक पिता पुत्र अपने-अपने रिक्शा लेकर घर की तरफ जा रहे थे वहीं पीछे से आ रहे तीन व्यक्तियों द्वारा साइड से निकलने को लेकर गाली गलौज हो गई इस दौरान उक्त लोगों ने पिता पुत्र को बेरहमी से मारा पीटा जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई ।
पूर्व जिला प्रभारी राहुल गौतम एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भीम आर्मी संजीव सागर के नेतृत्व में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जितेन्द्र कुमार पुत्र भगवानदास ग्राम परम का मझरा कल्याणपुर थाना मिलक द्वारा प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया गया है
कि मंगलवार 05 अगस्त 2025 को समय लगभग शाम 06.30 बजे अपने पिता भगवानदास के साथ अपनी अपनी ई रिक्शा से आगे पीछे मिलक से अपने गांव कल्याणपुर जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे बाईक सवार अभिषेक पाण्डेय पुत्र महेश पाण्डेय व अन्य एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात
स्पेलैण्डर बाईक रजि० न0 यू पी 22 बी ई 8537 से आये और तरुव्वा चोराहे के पास गाली गलौच तथा जाति सूचक शब्द कहते हुए मारते रहे इतने में तभी मेरे पिता भगवानदास जो कि अपनी ई रिक्शा से मेरे पीछे आ रहे थे। और बीच बचाव करने लगे तथा इतने में अभिषेक पाण्डेय पुत्र महेश पाण्डेय व एक अन्य व्यक्ति अज्ञात मेरे पिता
को तब तक मारते रहे जब तक उनकी मृत्यु न हो गयी तथा साथ ही पीछे से इलेक्ट्रिक स्कूटी से एक व्यक्ति आया जो कि आरोपी अभिषेक पाण्डेय व उसके साथी का मारपीट में साथ देने लगा तथा मुझे अधमरा छोडकर भाग गए। जब मैं होश में आया तब तक मेरे पिता की मृत्यु हो चुकी थी ।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने उक्त लोगों के विरुद्ध 352 ,103 (1) , 110 , 3(2)(v) धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । देर रात तक परिजन हंगामा करते रहे । प्रशासन ने परिजनों को समझा बूझाकर पुलिस न पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया। दिनांक 06/08 /2025 को पोस्टमार्टम होने के बाद शव घर पहुंचा जहां परिजन व जाटव समाज के लोगों ने तीन बत्ती चौराहे पर रोड जाम कर दिया पुलिस प्रशासन ने समझा
बूझाकर जाम खुलवाया परिजन ब जाटव समाज के लोग गांव पहुंचे जहां अपनी मांगों को लेकर अड़ गए वहीं प्रशासन ने मांगों को मानते हुए अंतिम संस्कार की करवाई शांतिपूर्वक करवाई गई। पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई व मगो का
आश्वासन दिया गया है। पुलिस ने चंद घंटों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । घटनास्थल पर मिलक उप जिलाधिकारी आनंद कुमार कनौजिया , क्षेत्राधिकार राजवीर सिंह परिहार , थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह, व अन्य थानों की पुलिस मौजूद रही।