फैजगंज बेहटा में अवैध रूप से चल रहा अस्पताल हुआ सील
फैजगंज बेहटा /बदायूं। फैजगंज बेहटा में पेट्रोल पंप के निकट अवैध रूप से चल रहा जेके हॉस्पिटल को नोडल अधिकारी द्वारा सील कर दिया गया । फैजगंज बेहटा में एक झोलाछाप महिला चिकित्सक द्वारा जेके हॉस्पिटल के नाम से एक अस्पताल का संचालन किया जा रहा था जहां अवैध रूप से डिलीवरी, ऑपरेशन आदि किये जा रहे थे
तथा फर्जी तरह से अस्पताल के बोर्ड पर अन्य डिग्री धारक चिकित्सकों के नाम लिखवा कर ग्रामीणों को गुमराह कर अस्पताल का संचालन किया जा रहा था। गुरुवार को नोडल अधिकारी द्वारा छापा मारा गया
जिसमें महिला चिकित्सक जैनब चिकित्सा संबंधी कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिखा सके और अस्पताल को सील कर दिया गया। अस्पताल सील होते ही फैजगंज बेहटा में अन्य अपंजीकृत चिकित्सकों में हड़कंप मच गया
और दुकानों की शटर गिर गये । वहीं शुक्रवार को सील किए गए अस्पताल के बराबर में बनी दुकान के अन्दर से अस्पताल के दूसरे गेट से महिला चिकित्सक जैनब द्वारा मरीज देखे जा रहे हैं।