मुड़िया 87 में ड्रोन उड़ा रहे, चोर ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मुड़िया 87 में ड्रोन उड़ा रहे, चोर ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

Saturday, July 26, 2025 | July 26, 2025 Last Updated 2025-07-26T12:01:53Z
    Share
वजीरगंज थाना क्षेत्र के मुड़िया 87 में चोर चोरी को अंजाम देने आए परन्तु चोरो काअंजाम नाकाम रहा वहीं कुछ ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया जिसको 

बगरैन चौकी इंचार्ज को सौंप दिया जिस पर की ग्रामीणों का कहना है कि उस पर एक मोबाइलऔर ड्रोन कैमरे का रिमोड था परंतु उसने ड्रोन कैमरे का रिमोड तालाब मे फेंक दियाऔर ग्रामीणों का कहना है

 कि उसके साथी जंगल में घूमते रहे उसे छुड़ाने के लिए परंतु ड्रोन के जरिए वह गांव की निगरानी करते रहे इस लिए चोर किसी घटना कोअंजाम नहीं दे पाएऔर उसके साथी ग्राम वरीपुरा मे सुत्रो से जानकारी मिली है 

कि दो बरीपुरा में भी ग्राम वासियों ने दो को पकड़ लिया और उन्हें भी चौकी इंचार्ज सुजीत सिंह को दे दिया हैऔर उन्हे भी थाने को ले गये हैंऔर चोरों नेअपना नाम और पता नहीं बताया है

और थाना इंचार्ज ब चौकी इंचार्ज ने कहा है कि पूछताछ कर रहे हैंऔर और थाना इंचार्ज ने कहा है की हम हम पूछताछ के बाद उचित कार्रवाई करेंगे और बाद में सुत्रों के द्वारा पता लगा है कि पपगॉव मे चोरो की एक मोटर साइकिल खडी मिली है जिसका नंबर UP 24 A U 6043 है और पपगाँव बालो ने चौकी इंचार्ज दबतोरी को सौफ दी है 

ड्रोन से चोरी करने वाले चोर कोग्राम मुडिया 87 मेंगांव वालों ने पकड़ लियाऔर उसे चौकी इंचार्ज बगरैन को सौंप दियाऔर गांव वालों ने चौकी इंचार्ज को ड्रोन कैमरा उड़ते हुए दिखाएंऔर जो चोर पकड़ा गया उसकी गांव वालों पर .वीडियो भी है और उसे चौकी इंचार्ज वगरैन ने धारा 151 में चालान कर दिया
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close