वजीरगंज थाना क्षेत्र के मुड़िया 87 में चोर चोरी को अंजाम देने आए परन्तु चोरो काअंजाम नाकाम रहा वहीं कुछ ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया जिसको
बगरैन चौकी इंचार्ज को सौंप दिया जिस पर की ग्रामीणों का कहना है कि उस पर एक मोबाइलऔर ड्रोन कैमरे का रिमोड था परंतु उसने ड्रोन कैमरे का रिमोड तालाब मे फेंक दियाऔर ग्रामीणों का कहना है
कि उसके साथी जंगल में घूमते रहे उसे छुड़ाने के लिए परंतु ड्रोन के जरिए वह गांव की निगरानी करते रहे इस लिए चोर किसी घटना कोअंजाम नहीं दे पाएऔर उसके साथी ग्राम वरीपुरा मे सुत्रो से जानकारी मिली है
कि दो बरीपुरा में भी ग्राम वासियों ने दो को पकड़ लिया और उन्हें भी चौकी इंचार्ज सुजीत सिंह को दे दिया हैऔर उन्हे भी थाने को ले गये हैंऔर चोरों नेअपना नाम और पता नहीं बताया है
और थाना इंचार्ज ब चौकी इंचार्ज ने कहा है कि पूछताछ कर रहे हैंऔर और थाना इंचार्ज ने कहा है की हम हम पूछताछ के बाद उचित कार्रवाई करेंगे और बाद में सुत्रों के द्वारा पता लगा है कि पपगॉव मे चोरो की एक मोटर साइकिल खडी मिली है जिसका नंबर UP 24 A U 6043 है और पपगाँव बालो ने चौकी इंचार्ज दबतोरी को सौफ दी है