संकुल बदायूँ का शिशु भारती प्रशिक्षण वर्ग संपन्न।
शिशु भारती के नवगठित पदाधिकारी एवं विभाग प्रमुखों को दिया गया प्रशिक्षण
स्थानीय विद्यालय राजरानी सरस्वती शिशु मन्दिर उझानी में संकुल बदायूँ का शिशु भारती प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ। इसमें बदायूँ संकुल से आए नौ विद्यालय के पदाधिकारी एवं विभाग प्रमुख भैया बहिनों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। दीप प्रज्ज्वलन विद्यालय के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार गुप्ता एवं व्यवस्थापक अभिषेक जैन ने सामूहिक रूप से किया। उद्घाटन सत्र में संकुल प्रमुख सतीश गंगवार ने कार्यक्रम की भूमिका को रखते हुए प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला।
प्रथम सत्र में विभागों के पदाधिकारियों एवं विभाग प्रमुखों को दायित्वबोध कराते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षक के रूप में संकुल से आए विभिन्न प्रधानाचार्यों ने प्रशिक्षण प्रदान किया। समापन एवं अंतिम सत्र में समस्त भैया बहनों के द्वारा एक शिशु सभा का आयोजन किया गया
जिसका संचालन शिशु भारती के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। अनेक भैया बहिनों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य उमाशंकर जी ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रवेश कुमार जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार गुप्ता, व्यवस्थापक श्री अभिषेक जैन, सदस्य श्री कमलेश कुमार वार्ष्णेय, विजय गोपाल वार्ष्णेय, हिमांशु वार्ष्णेय, प्रधानाचार्य की श्रृंखला में सुशील कुमार जी सिविल लाइन्स बदायूँ, रविन्द्र सिंह बिसौली, सुबोध कुमार बिल्सी, अनूप कुमार सहसवान , मनीष कुमार रेलवे रोड उझानी,
संकुल प्रमुख श्री सतीश चंद्र गंगवार, मुकेश चन्द्र शर्मा दातागंज, घनश्याम जी अयोध्या प्रसाद विद्या मंदिर उझानी, प्रमोद कुमार पाण्डेय संतोष कुमारी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उझानी एवं समस्त स्टाफ के आचार्यगण उपस्थित रहे।