बहुत ही कम समय में विश्व प्रसिद्ध हुआ मनौना धाम - डां साहिल सिंह।।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बहुत ही कम समय में विश्व प्रसिद्ध हुआ मनौना धाम - डां साहिल सिंह।।

Monday, July 28, 2025 | July 28, 2025 Last Updated 2025-07-28T13:56:59Z
    Share
बहुत ही कम समय में विश्व प्रसिद्ध हुआ मनौना धाम - डां साहिल सिंह।। 

मनौना धाम पहुंचे यूएन के राजदूत,बाबा श्याम के दर्शन कर परम पूज्य महंत जी महाराज से लिया आशीर्वाद।। 

आंवला:-संयुक्त राष्ट्र में भारत के सतत विकास लक्ष्य से सम्बंधित रणनीतिक राजदूत(AMBASSADOR) डां साहिल सिंह परिवार के साथ रविवार को श्री श्याम जी मंदिर मनौना धाम पहुंचे। शअपने परिवार के साथ आकर डां साहिल सिंह ने बेहद आस्था के साथ बाबा के दर्शन किए,
फिर उसके उपरांत परम पूज्य महंत श्री श्री ओमेन्द्र महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।और श्री मनौना धाम आकर बाबा श्री श्याम के दर्शन करने व परम पूज्य महंत जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त होने के बाद मिली बड़ी सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

आपको अवगत करा दें कि साहिल सिंह पहले भी श्री मनौना धाम आ चुके हैं,और उन्होंने आने के बाद मन्नत मांगी थी,बाबा श्याम जी की कृपा व परम पूज्य महंत जी महाराज के आशीर्वाद से उनकी मन्नत पूरी हो गई तो बह रविवार को परिवार व मित्र सहित मनौना धाम पहुंचे थे।

इससे पहले भी साहिल अफ्रीकी डायस्पोरा पीएम के सलाहकार भी रह चुके हैं।
डां साहिल ने बताया कि कुछ साल तक उन्होंने कई मल्टीनेशनल कंपनियों के डेलीकेट के साथ काम किया। वर्ष 2021 में आईआईएमएसएम स्टेट ऑफ अफ्रीकन डायस्पोरा के प्रधानमंत्री डॉ. लुइस जॉर्ज के सलाहकार के रूप में कार्य भी किया।मनौना धाम आने पर उन्होंने यहां पर चल रहे

 विकास कार्यों को देखा और मंदिर प्रबंधन का धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि आपने बहुत ही कम समय में और बिना किसी विशेष मदद के धाम को बहुत ही सुन्दर तरीके से बनाया है।
मंदिर के प्रबंधक आर्येन्द्र सिंह चौहान द्वारा सभी आगंतुकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस दौरान महेन्द्र पाल

 सिंह,आर्येन्द्र सिंह चौहान,अभेन्द्र सिंह चौहान,अमित सिंह,श्यामेन्द्र सिंह चौहान,मानवेन्द्र सिंह चौहान,सचिन सक्सेना, धीरेन्द्र सिंह तोमर आदि लोग उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close