सूफी लियाकत हुसैन शाह के जश्न-ए-चिरागा में उमड़े अक़ीदत मंद

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सूफी लियाकत हुसैन शाह के जश्न-ए-चिरागा में उमड़े अक़ीदत मंद

Monday, July 28, 2025 | July 28, 2025 Last Updated 2025-07-28T14:01:55Z
    Share
सूफी लियाकत हुसैन शाह के जश्न-ए-चिरागा में उमड़े अक़ीदत मंद 
उर्स के दूसरे दिन कुल शरीफ में दुआओं के लिए उठे हजारों हाथ

मिलक/रामपुर ख्वाजा सूफी लियाकत हुसैन शाह के उर्स के दूसरे दिन कुल शरीफ और जश्न-ए-चिरागा मे हजारों अकीकत मंदो का सैलाब उमड़ पड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम भैसोड़ी शरीफ मुर्शिद नगर मे चल रहे हजरत ख्वाजा सूफी लियाकत हुसैन शाह के 18 बे तीन रोज़ा उर्स के पहले दिन कल देर शाम
 सरकारी चादरपोशी और आम चादरपोशी मे हजारों की संख्या में अकीकत मंदो ने शिरकत की चादरपोशी के बाद गोलपोशी और महफिले मिलाद शरीफ हुआ जिसमें उल्लेमाओ र ने नातिया कलाम पेश किया आज उर्स के दूसरे दिन सुबह 11:00 से कुल शरीफ का आगाज हुआ 

जिसमें हजारों अक़ीदत मंदो ने एक साथ मुल्क मे अमन चैन के लिए दुआ की शाम पाँच बजे दरगाह के सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा सूफी जावेद हुसैन शाह की जेरे कर परस्ती में जश्न-ए- चिरागा का आगाज हुआ 
जिससे पूरा दरगाह परिसर रोशनी से जगमगा उठा यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा इस दौरान लोग अपनी मन्नतें मांगते रहे बाद नमाज-ए- ईशा महफिले समा का आयोजन हुआ इस दौरान देश विदेश से आए जायरिनो शिरकत की कल मंगलवार को आखिरी दिन संदल शरीफ का जुलूस निकलेगा
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close