बिसौली विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट पर बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य सख्त, अधिशासी अभियंता को दिए निर्देश
बिसौली: बिसौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार बिजली आपूर्ति में कटौती की शिकायतें मिल रही हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता नरेंद्र चौधरी को स्पष्ट
निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण जनता को शासन द्वारा निर्धारित समयानुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य ने कहा कि गर्मी के इस मौसम और
धान की रोपाई के सीजन में ग्रामीणों और किसानों को बिजली की अत्यधिक आवश्यकता होती है, लेकिन बिजली कटौती से जनजीवनएवं खेती प्रभावित हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति के
समय में अनावश्यक कटौती न की जाए और जो भी शिकायतें आ रही हैं, उनका शीघ्र समाधान किया जाए। विधायक आशुतोष मौर्य ने यह भी चेतावनी दी कि यदि समय पर समाधान नहीं हुआ तो वह स्वयं उच्च अधिकारियों से संपर्क कर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।