अटेवा बदायूं ने एनपीएस ,यूपीएस व निजीकरण के खिलाफ़ निकाला रोष मार्च और ज्ञापन दिया।
बदायूं - आज डाॅ अंबेडकर पार्क बदायूं पर जनपद के कर्मचारी व शिक्षक अटेवा/ एनएमओपीएस के राष्ट्रीय आव्हान पर एनपीएस व यूपीएस के विरोध में तथा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एकत्र हुए और सभा की। उसके बाद प्रधानमंत्री व मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं को सौंपा।
सभा को संबोधित करते हुए अटेवा के जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह ने कहा कि एनपीएस निजीकरण की नीतियों का परिणाम है। सरकार कर्मचारी व शिक्षक विरोधी नीतियां अपना रही है। एनपीएस के माध्यम से कर्मचारियों और शिक्षकों की भविष्य निधि का निजीकरण कर दिया गया है।
अब कर्मचारी के वेतन से हर माह पैसे की भारी भरकम कटौती होने के बावजूद उसे रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलने की कोई गारंटी नहीं है। पीएफआरडीए कानून जो एनपीएस का संचालन करता है मैं साफ-साफ लिखा है कि जो पैसा कर्मचारी के वेतन से कट रहा है
और जो सरकार अंश एनपीएस खाते में दे रही हैं उसके रिटर्न की कोई गारंटी नहीं है, सब कुछ शेयर बाजार के मैकेनिज्म पर निर्भर है एनपीएस के माध्यम से जनता और कर्मचारी के पैसे को शेयर बाजार के माध्यम से बड़े पूजी पतियों के हवाले किया जा रहा है। पुरानी पेंशन ही कर्मचारी व देश हित में है इसलिए सरकार इसे बहाल करे।
अटेवा के जिला प्रभारी अनिल कुमार यादव ने कहा कि सरकार ने हाल फिलहाल में जो यूपीएस लांच की है उसे देश भर के शिक्षक व कर्मचारी पूरी तरह से नकार चुके हैं। सरकार ने जिस तरह से एनपीएस को सरकारी कर्मचारियो पर जबरदस्ती थोपा वैसे ही अब यूपीएस को थोपना चाहती है लेकिन देश भर के कर्मचारी व शिक्षक यूपीएस को पूरी तरह से नकार चुके हैं। देश के सभी कर्मचारियो व शिक्षकों की मांग केवल और केवल पुरानी पेंशन बहाली है।
अटेवा के जिला महामंत्री लल्लू सिंह प्रजापति ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा का रोष मार्च सिर्फ आगाज है पुरानी पेंशन बहाली के अंजाम तक पहुंचाने के लिए अटेवा / एनएमओपीएस के लगातार राष्ट्र व प्रदेश व्यापी आंदोलन के कार्यक्रम लगे हैं और संघर्ष लगातार जारी रहेगा।
अटेवा के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि अट्ठारहवी लोकसभा के कार्यकाल के दौरान ही पुरानी पेंशन बहाल कराने का अटेवा /एनएमओपीएस ने संकल्प लिया है।
सभी साथी संघर्ष के लिए तैयार रहें पुरानी पेंशन बहाल अवश्य होगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एटक के प्रदेश सचिव राजेश जौहरी ने कहा कि पुरानी पेंशन का मुद्दा आज अटेवा के लगातार संघर्ष के बदौलत राष्ट्रीय राजनीति का विषय बन चुका है और विपक्षी दल इसे अपने एजेंडे में शामिल कर चुके हैं।
कार्यक्रम मेंआटेवा महिला की जिला संयोजिका अंकिता सागर, अटेवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, सूरजपाल सिंह, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के
जिलाध्यक्ष मुन्नालाल शाक्य, जिला मंत्री अनिल पंवार, अटेवा के जिला संरक्षक डाॅ राकेश कुमार प्रजापति, मुन्नालाल झा, जिला उपाध्यक्ष जुबैर खां, जिला उपाध्यक्ष रजनीश चौधरी , जिला संगठन मंत्री निर्भान सिंह यादव, जिला मीडिया प्रभारी अजय कुमार शाक्य,दिनेश पाल सिंह,विपलव भारती उत्तर प्रदेश पंचायतीराज सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद प्रजापति, एकजुट के जिला संयुक्त मंत्री गुडडू सिंह यादव,वरिष्ठ शिक्षक सोमपर्व,अटेवा के ब्लाक अध्यक्ष उझानी दीप्तेश कुमार,उसावा के ब्लाक अध्यक्ष योगेश कुमार, बजीरगंज ब्लाक अध्यक्ष इन्द्रेश कुमार,
इस्लामनगर ब्लाक अध्यक्ष जय प्रकाश आर्या,समरेर ब्लाक अध्यक्ष महेशपाल सिंह,बिसौली ब्लाक अध्यक्ष नरेश पाल, दातागंज ब्लाक अध्यक्ष आर्येंदर यादव,मयाऊं ब्लाक अध्यक्ष सुनील कुमार, सहसवान ब्लाक अध्यक्ष आमोद सक्सेना, दहगवा ब्लाक अध्यक्ष नवीन कुमार आदि ने संबोधित किया।
इसके उपरान्त सभी डाॅ अंबेडकर पार्क बदायूं से जिलाधिकारी कार्यालय तक रोष मार्च और नारेबाजी करते हुए पहुंचे और प्रधानमंत्री व मुख्य मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
इस मौके पर जनपद के हजारो शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।