खाद की समस्याओं को लेकर एक मीटिंग रखी गई
संभल / आज दिनांक 1 अगस्त 2025 को खाद वितरण प्रणाली में हो रही किसानों की समस्याओं को लेकर एक समीक्षा मीटिंग नारंगपुर स्थित एम एस बाई इंटर कॉलेज में आयोजित की गई जिसमें खाद वितरण प्रणाली में सुधार एवं पारदर्शिता पर चर्चा की गई
और संबंधित अधिकारियों सहित व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया जिसमें सभी किसान एवं अधिकारी जोड़े गए और दोनों के सामने जिससे खाद वितरण प्रणाली में हो रही समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर सुचारू रूप से खाद वितरण पर चर्चा
हुई इस बैठक में संभल जिले से तमाम किसान साथी मौजूद रहे जिसमें संभल से करी संघ चाटन सहकारी संघ बहजोई सहकारी संघ संशोधन सहकारी संघ अमावती कुतुबपुर सहकारी पामासा सहकारी संगठन सहकारी संघ पाठकपुर सहकारी संघ से पीड़ित किसान साथी उपस्थित रहे
इस मीटिंग में सत्येंद्र यादव पवन यादव हो राम सिंह सत्यवीर यादव राजकुमार यादव रामवीर सिंह स्वराज सिंह राम अवतार
रामकिशोर यादव राकेश पुजारी मुकेश यादव देशपाल यादव जोगिंदर सिंह महानंद यादव महेश यादव टिंकू यादव अवधेश यादव बृजेश यादव योगेश यादव आदि उपस्थित रहे