गांव नवदिया मढ़ी पर होगा विशाल भंडारा बरसों से चला आ रहा है
मिलक। सोमवार को प्राचीन मढ़ी ग्राम
नवदिया में विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बाहर के महात्मा के द्वारा आयोजन किया जाएगा हजारों की संख्या में भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे। महंत
गोपाल गिरी उर्फ मौनी बाबा ने बताया कि 27 जुलाई से बागपत कथा चल रही है जिसका समापन 4 जुलाई दिन सोमवार को होगा उसी के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन
किया गया है जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों की शामिल होने की संभावना है। हर वर्ष की भांति महंत मौनी बाबा भंडारे ब बागपत कथा का आयोजन किया जाता है