दो बाईको की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौके पर हुई मौत, तीन हुए घायल
रामपुर। कोतवाली क्षेत्र में दो बाइक सवारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे को देख मौके पर अफरातफरी मच गई।
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना जनपद के मिलक कोतवाली क्षेत्र के सिहारी गांव के पास की है। जहाँ शनिवार रात्रि नौ बजे क्षेत्र के हरसुनगला गदईया निवासी राजबहादुर अपने भतीजे प्रियांशु के साथ बाइक से एक विवाह समारोह में शामिल होने मिलक आ रहे था।
उधर केमरी थाना क्षेत्र के मूल निवासी ग्राम मुंडियाकला, हाल निवासी गड्ढा कालोनी ट्रांजिस्ट कैंप रुद्रपुर उत्तराखंड निवासी 48 वर्षीय रामकुंवर अपने दामाद के भाई यशपाल निवासी बाकराबाद के साथ शाहबाद थाना क्षेत्र की रिश्तेदारी में अंतिम संस्कार में शामिल होकर बाइक से रुद्रपुर जा रहे थे।
बिलासपुर रोड स्थित सिहारी गांव के पास दोनों की बाइकों में आमने-सामने से टक्कर हो गई। बाइकों में हुई टक्कर के बाद चारों बाइक सवार सड़क पर गिर गए।
घायल अवस्था में सड़क पर रामकुंवर को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। घायल अवस्था में सड़क पर पड़े लोगों को देख राहगीरों की भीड़ लग गई। हादसे की सूचना पुलिस एवं एंबुलेंस को दी गई।
चारों को एंबुलेंस द्वारा मिलक के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टर ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल राजबहादुर व यशपाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामूली रूप से घायल प्रियांशु को उपचार के बाद घर भेज दिया।
गंभीर रूप से घायल राजबहादुर को परिजनों ने मिलक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। हादसे की सूचना रामकुंवर व यशपाल के परिजनों को दी गई,