तेेजी से जमा कराएं शस्त्र : डीएमजोगिंदर सिंह
*रामपुर*। डीएम जोगिंदर सिंह ने रविवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने चुनाव आयोग के मानकों के तहत सभी इंतजाम दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही शस्त्र जमा कराने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए।डीएम को एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज में पांच बूथ बनाए गए हैं,
जिन पर करीब 5000 मतदाता हैं। डीएम ने पूरे परिसर में सुरक्षा और सुविधाओं के पर्याप्त इंतजाम करने के लिए एसडीएम और बीडीओ को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम हिमांशु उपाध्याय से तहसील क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही और शस्त्र जमा करने की स्थिति के बारे में भी पूछा।
निर्देशित किया कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई अवश्य करें। साथ ही शस्त्र जमा करने की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाए, ताकि समयबद्ध तरीके से आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप जमीनी स्तर पर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा सके।
उत्तराखंड बॉर्डर पर भी डीएम पहुंचे और आयोग के निर्देशानुसार अंतरराज्यीय सीमा पर सुरक्षात्मक कार्यों की हकीकत देखी। बॉर्डर पर नियमित रूप से वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है।