बदायूँ के सभागार में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी अन्तर्गत एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम .

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बदायूँ के सभागार में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी अन्तर्गत एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम .

Saturday, February 17, 2024 | February 17, 2024 Last Updated 2024-02-18T06:54:01Z
    Share
बदायूँ के सभागार में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी अन्तर्गत एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम 
.
अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को किया जागरुक व प्रोत्साहित

बदायूँ : 17 फरवरी। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बदायूँ के द्वारा नेहरू मैमोरियल शिव नारायण दास डिग्री कालेज बदायूँ के सभागार में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी अन्तर्गत एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।


कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार एवं उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। अभिमुखीकरण कार्यक्रम में सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों/सेवारत शिक्षाविदों द्वारा अपने अनुभव छात्र-छात्राओं साझा करते हुए उनको प्रोत्साहित व जागरुक किया गया।



औद्योगिक विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ 4.0 के अन्तर्गत आयोजित कए गए कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने युवाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज का समय उद्योग जगत के बदलाव का समय है। उद्योग ऐसा अवसर है


कि जिसमें आपको अपने ही जनपद में उद्यम लगाने अवसर प्राप्त होगा, आपको रोजगार हेतु पलायन नहीं करना पड़ेगा। आप स्वयं ऐसे वातावरण का निर्माण कर सकेंगे, जिससे रोजगार का सृजन हो सके।



उपायुक्त उद्योग अशोक उपाध्याय द्वारा विभिन्न विभागों के अन्तर्गत निर्गत औद्योगिक निवेश नीतियों की जानकारी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करायी गयी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वह उद्योग स्थापन करते हुए रोजगार सृजन में अपना योगदान सुनिश्चित करें।


इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबन्धक, पीएनबी बैंक रिकेंश रन्जन ने बैंक की ऋण सम्बन्धी सभी योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। दास कालेज के शिक्षाविद कामर्स विभाग की प्रोफेसर डॉ० सरिता गौतम ने वाणिज्य की उद्योग जगत में भूमिका पर प्रकाश डाला।



मंच संचालन संजय आर्या एवं अमरदीप राठौर ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डॉ० अब्दुल रहीम पशु पालन विभाग, मनोहर सिंह, डेयरी विभाग,


 ओंकार नाथ तिवारी, जिला कौशल प्रबन्धक, डॉ० एम०के० वरून, डॉ० जीवन कुमार, डॉ० शिखा, सुषमा रानी, डॉ० मधू शर्मा, डॉ० संजीव श्रीवास्तव, डा० सरिता गौतम, मु० फारूक खां प्रधान सहायक उपस्थित रहे
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close