एक कदम निपुणता की ओर कार्यक्रम में बी एस ए ने निपुण बच्चों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया।
न्याय पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर पर किया गया।
सहसवान=एक कदम निपुणता की ओर कार्यक्रम में बी एस ए ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अभिभावकों से बच्चो को नियमित स्कूल भेजने की अपील की।
रसूलपुर बेला न्याय पंचायत के न्याय पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर पर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अनेक श्री ने की।
बतौर मुख्य अतिथि बी एस ए ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों,शिक्षकों और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए अभिभावक बच्चो को नियमित स्कूल भेजकर अपना दायित्व पूरा करें।
न्याय पंचायत के प्रत्येक विद्यालय से तीन तीन निपुण बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उत्साहवर्धन किया।
डायट प्रवक्ता अमित शर्मा ने निपुण भारत मिशन को गति प्रदान करते हुए शिक्षकों के कार्यों की सराहना की।
ए आर पी राजन यादव,खालिद कुरैशी ने विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए निपुण विद्यालय बनाने का आवाहन किया।
नोडल संकुल शिक्षक अजीत सिंह भदौरिया और कार्यक्रम संयोजक इकबाल अहमद ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया।