चार दिवसीय आधार भूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण निपुण भारत मिशन के अंतर्गत
प्राथमिक स्तर के अध्यापकों, शिक्षामित्रों का आज दिनांक 17.02.2024 को तृतीय दिवस पर ब्लॉक संसाधन केंद्र असरासी पर ट्रेनी रेनू मिश्रा और गुंजन बघेल ने इतनी शक्ति हमें दे ना दाता प्रार्थना कर आरंभ किया। कक्ष नंबर एक में प्रशिक्षक राघवेंद्र सिंह तोमर और
सर्वेश कुमार राठौर एवं कक्ष संख्या 2 में सुनील कुमार और योगेश कुमार तथा कक्ष संख्या 3 में मोरध्वज ने प्रशिक्षण दिया। एआरपी (अंग्रेजी) सुनील कुमार ने उत्साह वर्धक गतिविधि (टैप-टैप) गणित शिक्षण का उपयुक्त दृष्टिकोण (एनसीएफ_2022) डेमो-गणित
शिक्षण का उपयुक्त दृष्टिकोण, अवधारणा-एक अंकीय जोड़ एनसीएफ-एफएस से संरेखण और उपयुक्त दृष्टिकोण गणित शिक्षण हेतु चार ब्लॉक्स गणितीय बातचीत, दक्षता शिक्षण, गणित खेल, दक्षता अभ्यास, गणित शिक्षण और समस्या समाधान पर विस्तृत चर्चा की।
एआरपी (विज्ञान) योगेश कुमार ने गणित अकादमिक योजना की मुख्य बातें (2023-2024) बुनियादी गणित-शिक्षण योजना समूह कार्य अधिगम प्रतिफल कक्षा- 1, 2 व 3 अवलोकन संदर्शिका का पाठ्य पुस्तक के साथ संरेखण कार्य पुस्तिका का पाठ्य पुस्तक से संरेखण पर चर्चा की। एआरपी (सामाजिक विज्ञान) राघवेंद्र सिंह तोमर
ने वार्षिक योजना- 2023-24 और वार्षिक योजना हेतु संसाधनों को जानना व समझना। साप्ताहिक एवं दैनिक कार्य योजना और ट्रैकर को बखूबी समझाया। एआरपी (गणित) सर्वेश कुमार राठौर ने 2023-2024 के संसाधन, गणित किट समूह कार्य- गतिविधि निर्माण डेमो-
टेन फ्रेम स्वयं निर्मित एवं परिवेशीय सामग्री का उपयोग, स्थानीय खेलों से सीखना, स्थानीय खेल और सीखने का प्रतिफल से जुड़ाव पर विस्तार से चर्चा की। एआरपी (हिन्दी) मोरध्वज ने टेन ग्राम का निर्माण, टेन ग्राम गतिविधि और चर्चा, 2 डी- डीम्स ब्लॉक, शिक्षण योजना-
संरचना, अभ्यास कार्य पत्रक- संरचना, गणित खेल संरचना, खोजें और जाने संरचना, ट्रैकर, समूह कार्य- खोजें जाने निर्माण आदि पर चर्चा परिचर्चा की। प्रशिक्षणार्थियों में डॉ० स्मृति परमार, ज़मीर अहमद, प्रियंका चाहर, समीर साहिल, जावेद अली, अंजुम बी, सुनील कुमार, जितेंद्र सिंह, नुसरत परवीन, नाजरा बेगम, रजा अहमद, शबनम बानो, सुशीला देवी, तबस्सुम जहां, रीना, राना रजिया, राकेश कुमार, राम शरण, गिरीश चंद्र पाली, फिरोज असलम,
सुषमा रानी, कृतिका शर्मा, रेहाना बेगम, लालाराम सागर, खेल कुमारी माहेश्वरी, पवन थारू, भावना बघेल, गुंजन बघेल, टेकचंद, राजीव कुमार शर्मा, शिखा सक्सेना, जावेद हैदर, परवीन बेगम, शबनम, सोमेश चंद्र, गुलाम रसूल, रफ़ी उज जमा खान, मुकम्मिल खान,
सिराज अहमद, कुशल नारंग, मोहम्मद उमर, शमीम हुसैन, फरहत जावेद, जाबिर हुसैन, शाइस्ता परवीन, परमवीर सिंह दिवला, विपिन प्रताप मौर्य, मोहम्मद नावेद, विशेष कुमार सिंह, मोहिनी गुप्ता, इकबाल फातिमा, सुभाष कुमार सागर, शिव कुमारी शाक्य, मोहम्मद रूमान, शबाब जहां आदि।