महाराणा प्रताप टोली को मिला पहला स्थान
बदायूं। नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास महाविद्यालय में चल रहे रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविर बुधवार को समापन हो गया। अंतिम दिन रोवर-रेंजर की टोलियों ने तंबुओं का शहर बसाया।
प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे मुख्य अतिथि प्राचार्य आशीष कुमार सक्सेना, स्काउट संस्था जिला मुख्यायुक्त डाॅ. वीपी सिंह सोलंकी, डाॅ. मोहन लाल मौर्य
और स्काउट संस्था पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने रोवर-रेंजर के द्वारा बनाए तंबुओं का निरीक्षण किया। जिसमें