"हमारा आंगन, हमारे बच्चे" उत्सव का कार्यक्रम हुआ संपन्न
वजीरगंज (बदायूं):- ब्लॉक संसाधन केंद्र वजीरगंज पर "हमारा आंगन, हमारे बच्चे" उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र से आयी आंगनबाड़ियों एवं संबंधित विद्यालयों के अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख गुड्डो देवी द्वारा किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम मां शारदे के समक्ष दीप प्रचलित कर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज उमेंद्र दत्त त्रिपाठी के द्वारा की गयी
और बताया कि विद्यालयों को निपुण बनाने का संदेश देते हुए बच्चों को मन लगाकर पढ़ने को कहा। कार्यक्रम में विद्यालयों से आए उत्कृष्ट निपुण छात्र-छात्राओं व समस्त विशेष अध्यापकों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक
चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन हिलाल बदायूंनी ने किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।