परसिया में चोरों का आतंक,

Notification

×

All labels

All Category

All labels

परसिया में चोरों का आतंक,

Saturday, August 16, 2025 | August 16, 2025 Last Updated 2025-08-16T09:19:13Z
    Share
परसिया में चोरों का आतंक, 
बिसौली कोतवाली क्षेत्र की परसिया दबतोरी बिसौली रोड पर स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर परसिया में बीती रात चोरों ने मेंन गेट के ताले तोड़कर विद्यालय के अंदर कमरे का चोर ताला तोड़कर भी तोड़कर सामान को इधर-उधर पलट दिया सुबह जब विद्यालय के अध्यापक अखिलेश पुत्र गजेंद्र सिंह 

निवासी परवेज नगर जब सुबह विद्यालय की तरफ टहलने lआए तो उन्होंने देखा विद्यालय के मेंन गेट का ताला व गेट का कुंडा टूटा हुआ है तो उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज जी को सूचना दी सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय निरीक्षक अल्का जी अमित कुमार सिंह रोहित सिंह कमल सिंह 

अजय सिंह आदि लोग पहुंचे तभी क्षेत्र निरीक्षक अलका जी ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुटी महत्वपूर्ण बात यह है कि पूर्व में इसी विद्यालय में तीन बार चोरों ने घटना को अंजाम देते हुए सोलर पैनल व अन्य सामान को निकाल कर ले गए हैं

 कुछ समय पूर्व प्राचीन देवी मंदिर परसिया पर घंटे ब दान पत्र चोरी हो गया था लेकिन आज तक पुलिस प्रशासन ने चोरी किया खुलासा नहीं किया जिससे विद्यालय स्टाफ ग्राम वासियों में आक्रोश है
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close