थाना बिनावर पुलिस द्वारा वांछित (धारा 376 ए भादवि0 व 5(m)/6 पोक्सो एक्ट) का शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ हुआ घायल। ।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

थाना बिनावर पुलिस द्वारा वांछित (धारा 376 ए भादवि0 व 5(m)/6 पोक्सो एक्ट) का शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ हुआ घायल। ।

Friday, March 8, 2024 | March 08, 2024 Last Updated 2024-03-08T15:25:46Z
    Share
लोकेशन बदायूँ



थाना बिनावर पुलिस द्वारा वांछित (धारा 376 ए भादवि0 व 5(m)/6 पोक्सो एक्ट) का शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ हुआ घायल। ।

मौके से किया गया गिरफ्तार कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय एक खोखा व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद ।
          
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री आलोक मिश्र के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बिनावर श्री अरविन्द कुमार की अगुवाई में थाना


 बिनावर पुलिस की कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर आज दिनाँक 08-03-2024 को संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चैकिंग के दौरान रात्रि 02.50 बजे थाना बिनावर क्षेत्रान्तर्गत घौसपुर रोड पर मु0अ0सं0 83/2024 धारा


376ए भादवि0 5(m)/6 पोक्सो एक्ट थाना बिनावर के वांछित अभि0 संजय पुत्र राजेश्वर निवासी ग्राम पलिया झण्डा थाना बिनावर बदायूँ को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो अभि0 द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई व भागने लगा, जिसमें पुलिस टीम द्वारा भी


आत्मरक्षार्थ जबावी फायरिंग के दौरान बदमाश संजय उपरोक्त घायल हो गया,जिसके पैर में गोली लगी है। जिसको तत्काल गिरफ्तार किया गया। बदमाश द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस पार्टी बाल बाल बची तथा सरकारी गाडी का सामने का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया ।


जिसके सम्बन्ध में थाना बिनावर पर मु0अ0सं0 84/24 धारा 307 भादवि0 व 3/25 (1b)(a) ए एक्ट पंजीकृत किया गया । अभि0 द्वारा दिनांक 07.03.24 को ग्राम पलिया झण्डा के जंगल में एक 2 वर्ष की बच्ची आयुशी पुत्री सुरजीत निवासी ग्राम पलिया झण्डा थाना


 बिनावर बदायूँ को पोपकोन (खाने की चीज ) दिलवाकर फुसलाकर बर्सिन के खेत में ले जा कर अभि0 द्वारा बच्ची के साथ बलात्कार किया गया।


बच्ची का ईलाज बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल बदायूँ में चल रहा है। उपरोक्त गिरफ्तार अभि0 के सम्बन्ध में थाना बिनावर पर मु0अ0सं0 83/24 धारा 376ए भादवि0 व 5(m)/6 पोक्सो एक्ट पंजीकृत कर अभि0 संजय उपरोक्त को मा0 न्याय0 के समक्ष पेश किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close