दातागंज में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दातागंज में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

Friday, March 8, 2024 | March 08, 2024 Last Updated 2024-03-08T13:12:13Z
    Share
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान
 कार्यक्रम के अंतर्गत महानिदेशक महोदय स्कूल शिक्षा से प्राप्त शासनादेश के अनुपालन में एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं महोदया द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश एवं खंड शिक्षा अधिकारी महोदय म्याऊँ की अध्यक्षता उच्च प्राथमिक

 विद्यालय डहर पुर कलां विकास क्षेत्र दातागंज में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में कराया गया। जिसमें परिषदीय विद्यालयों के उच्च प्राथमिक एवं संविलियन विद्यालय के कक्षा 6, 7, 8 के 223 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


 विज्ञान क्विज प्रतियोगिता के प्रश्न पत्र निर्माण, परीक्षा का सफल संचालन एवं आयोजन एवं परीक्षा परिणाम में खंड शिक्षा अधिकारी महोदय एवं विज्ञान एआरपी फरहत हुसैन एवं परिषदीय विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं कर्मचारियों ने आयोजन में प्रतिभाग किया

तथा परीक्षा के सफल संचालन में अपना बहुमूल्य योगदान देकर बच्चों की सफलता और उपलब्धियो को सराहा। आज की क्विज प्रतियोगिता के प्रथम चरण में टॉप 100 बच्चों को एक्सपोज़र विज़िट कराई जाएगी।


द्वितीय चरण में इन टॉप 100 छात्र-छात्राओं को बहुविकल्पीय व लिखित परीक्षा द्वारा टॉप 21 बच्चे चयनित किए गए जिनका साक्षात्कार के द्वारा आकलन किया गया।


अंत मे टॉप 10 बच्चे चयनित किये गए जिसमे कक्षा 8 से रैना राठौर, साक्षी गौतम,सुनील,नवल,निशा मिश्रा ,काव्या शर्मा,
कक्षा 7 से सृष्टि ,खुशी,अनम कक्षा 6 से अंकुश व पारुल चयनित हुए।


चयनित बच्चों को नकद पुरुस्कार व मॉडल निर्माण हेतु धनराशि उनके खातों में भेजी जाएगी जिससे यह मॉडल तैयार करेंगे व 
जिला स्तर पर होने वाली मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।


  इस प्रतियोगिता के आयोजन में माधव सिंह,मोहम्मद राशिद क़ादरी ,एआरपी राहुल कुमार, , एआरपी सुखदेश,सीमा राजन ,प्रेम सिंह,सुरेश पाल संजीव,ममता चौधरी,राहुल सक्सेना,ऋतु सक्सेना,पवन भारती,अमित गुप्ता,


पुनीत आहूजा ,पीतम सिंह,बीना सिंह,साधना रानी,भारती निर्मल,रमुशर्रफ हुसैन,सत्यवीर सिंह,राजेश कुमार,दीक्षा मौर्य,संगीता,दीपक सिंह,गौरव कुशवाह,हर्ष श्रीवास्तव,आशीष मिश्रा, संदीप त्यागी,


आलोक कुमार आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी 223 बच्चों को उपहार स्वरूल प्रोजेक्ट फ़ाइल प्रदान की गई सभी टॉप 20 छात्रों व उनके शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।


टॉप 10 छात्र व उनके शिक्षको को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ARP विज्ञान फरहत हुसैन द्वारा किया गया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close