विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईवी )के द्वारा किराना स्टोर पर मारा गया छापा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईवी )के द्वारा किराना स्टोर पर मारा गया छापा

Thursday, April 25, 2024 | April 25, 2024 Last Updated 2024-04-25T11:09:46Z
    Share
विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईवी )के द्वारा किराना स्टोर पर मारा गया छापा

,,गुप्त शिकायत के आधार पर मारा छापा,,

जनपद बरेली थाना शीशगढ़ के अंतर्गत जीएसटी चोरी की आशंका में विशेष अनुसंधान शाखा के द्वारा आज दिनांक 24 अप्रैल दिन बृहस्पतिवार को शीशगढ़ कस्बे के मोहल्ला दरजी चौक में नसीम किराना स्टोर पर छापेमार्का


र्रवाई की गई इस दौरान स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य का बाजार अपने कब्जे में लिए गए उसके पश्चात प्रतिष्ठान के पीछे बने गोदाम की भी जांच की गई, बताया जा रहा है कि कर चोरी की गुप्त शिकायत के आधार पर एक कार्रवाई की गई है।

 अधिकारियों ने जांच पूरी होने से पहले कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया बृहस्पतिवार सुबह 9:00 बजे असिस्टेंट कमिश्नर एसआईवी विवेक मिश्रा के नेतृत्व में की नसीम किराना स्टोर ,


व्यापारी नसीम अहमद के यहां पहुंची टीम ने किराना स्टोर के समस्त कागजात अपने कब्जे में ले लिए और कर्मचारियों की मौजूदगी में जांच की गई।

 कवियों के आधार पर मौके पर मौजूद स्टॉक का निरीक्षण और मिलान किया गया कि उन्हें कर्मचारियों से अलग-अलग तरीके से पूछताछ भी की


 टीम की सूचना कसवे में फैलते ही जांच के डर से व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। असिस्टेंट कमिश्नर विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि एह रूटीन वर्क है किराना स्टोर के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close