मनौना धाम मे दुनिया भर से लाखो भक्त आकर अपनी मनोकामना पूर्ण करते है - मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मनौना धाम मे दुनिया भर से लाखो भक्त आकर अपनी मनोकामना पूर्ण करते है - मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी

Monday, April 29, 2024 | April 29, 2024 Last Updated 2024-04-30T05:21:13Z
    Share
मनौना धाम मे दुनिया भर से लाखो भक्त आकर अपनी मनोकामना पूर्ण करते है - मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी 

आवला - बरेली जिले के रोहिलखण्ड क्षेत्र मे स्थित मनौना धाम आवला बरेली दुनिया भर के लाखो श्याम भक्तो का आस्था का केन्द्र है जिसकी प्रसिद्धी दुनिया भर मे है आवला नगर स्थित सुभाष इंटर कालेज के मैदान मे उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी


 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने रविवार को चुनावी सभा मे कहा कि मनौना धाम मे दुनिया भर से लाखो श्रदालू आकर बाबा श्याम के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करते है मनौना धाम श्याम भक्तो की आस्था का केन्द्र है

यह क्षेत्र पांचाल प्रदेश अहिच्छत्र तथा लीलौर झील के नाम से भी जाना जाता है यहा धर्मराज युधिष्ठिर ने यक्ष ने प्रश्न किये थे , जैसे ही मुख्यमंत्री ने मनौना धाम का जिक्र किया मैजूदा पंडाल तालियो की गडगडाहट से गूज उठा ,


वही सभा समाप्त के वाद विल्सी जाते समय सूत्रो के अनुसार मा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने मनौना धाम के ऊपर से हेलीकोप्टर उडाकर मनौना धाम को देखा जो जिले मे चर्चा का विषय रहा ।


मनौना धाम महंत श्री ओमेन्द्र महाराज जी ने कहा कि बाबा श्याम के भब्य दरवार मे अक्टूवर मे बाबा श्याम के शीश की स्थापना की जायेगी , जिसमे देश भर से आचार्य विद्वान द्वारा विधि विधान से तथा मा यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के करकमलो द्वारा

एक भब्य कार्यक्रम कर बाबा के शीश की प्राण प्रतिस्ठा कराने का प्रस्ताव है जिसमे देश दुनिया के लाखो श्याम भक्त भाग लेगे ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close