बिल्डर रमेश गंगवार के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड।
,,सत्य साइन बिल्डर कई विभागों में है ब्लैकलिस्टेड,,
जनपद बरेली सत्य साइन बिल्डर के मालिक रमेश गंगवार के बरेली लखनऊ और काशीपुर स्थित निवास एवं ऑफिस पर बुधवार की रात लखनऊ इनकम टैक्स की टीम ने बड़ी कार्यवाही की। इसके साथ-साथ ही
उनके करीबियों के यहां भी छापेमारी हुई है, सत्य साइन बिल्डर के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में डीडी पुरम स्थित कार्यालय पर लखनऊ आयकर विभाग की टीम जब पहुंची उसके बाद कार्यालय में अफरा तेरी का माहौल हो गया। इसकी जानकारी के बाद बरेली शहर के टैक्स चोरों में खलबली सी मच गई।
बताते चलें कि रमेश गंगवार सत्य साइन बिल्डर के मालिक है, जिनमें कई ब्यूरोक्रेट्स के साथ करीबी संबंध बताए जाते हैं ।बिल्डर रमेश गंगवार की फॉर्म सत्य साइन बिल्डर कई विभागों में ब्लैक लिस्टेड भी है
।जो अपने कारनामों को छुपाने के लिए जिले में सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं। जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम को लखनऊ आयकर विभाग ने सत्य साई बिल्डर के कई ठिकानों पर
एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की जहां से टैक्स चोरी के अहम सबूत मिलने की बात कही जा रही है।