हैट्रिक लगाने के लिए राजवीर सिंह उर्फ राजू भईया ने पंडितों के चरणों में शीश रख आशीर्वाद मांगा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

हैट्रिक लगाने के लिए राजवीर सिंह उर्फ राजू भईया ने पंडितों के चरणों में शीश रख आशीर्वाद मांगा

Monday, April 29, 2024 | April 29, 2024 Last Updated 2024-04-30T01:54:56Z
    Share
हैट्रिक लगाने के लिए राजवीर सिंह उर्फ राजू भईया ने पंडितों के चरणों में शीश रख आशीर्वाद मांगा 

कल्याण सिंह वावू जी की दो पीडियों पर ब्राह्मणों का आशीर्वाद 

आज जिला पंचायत परिसर एटा स्थित जनेश्वर मिश्र हॉल में आयोजित ‘विशाल ब्राह्मण सम्मेलन’ में हजारों की संख्या में उमड़े जन सैलाव (आशीर्वाद) के रूप में समाज ने आज जो मुझे आशीर्वाद दिया है


उसके लिए मैं अपने समाज के श्री चरणों में नत मस्तक होते हुए चरण स्पर्श करता हूं और अपने समाज का जीवन भर ऋणी रहूंगा , और कल्याण सिंह वावू जी की दो पीडियों पर ब्राह्मणों का आशीर्वाद रहा है,आज कार्यक्रम में अलीगढ़ से पधारे मा.सांसद श्री सतीश गौतम जी,

लोकसभा प्रभारी नागेंद्र दुबे जी ने भगवान विष्णु के षष्टम अवतार, भगवान श्री परशुराम जी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर नमन किया।
सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता आदरणीय श्री सुभाष चन्द्र शर्मा जी ने की

इस दौरान उपस्थित ब्राह्मण समाज के सम्मानितजनों ने अपने विकास पुरूस सांसद प्रत्याशी राजवीर सिंह उर्फ राजू भईया को अपना समर्थन दिया तथा ब्राह्मण समाज के वरिष्ठजनों और युवा साथियों द्वारा मिले प्रेम एवं आशीर्वाद से अभिभूत हूं।

उपस्थित ब्राह्मण समाज के सम्मानित नागरिकों से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की गारंटियों पर मुहर लगाने एवं प्रचंड बहुमत के साथ विकासरूपी “कमल” खिलाने की अपील की।

भगवान श्री परशुराम जी की जय…!!

#𝐌𝐏𝐄TAH
एक छत्र राज कराने को समाज तैयार रहा और आशीर्वाद दिया और हैट्रिक लगाने से कोई भी शक्ति रोकने का काम नही कर पाएंगे और केंद्र सरकार में मंत्री बनने के लिए भी आशीर्वाद दिया गया है,
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close