परीक्षा देने दिल्ली जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

परीक्षा देने दिल्ली जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत

Monday, April 1, 2024 | April 01, 2024 Last Updated 2024-04-01T14:37:13Z
    Share
सम्भल।

परीक्षा देने दिल्ली जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत।

जनपद सम्भल असमोली थाना क्षेत्र के गांव मढ़न निवासी पूर्व प्रधान अशरफ अली के 15 वर्षीय बेटे मोहम्मद आजम की सड़क हादसे में मौत हो गई।

हादसा शनिवार को परीक्षा देने दिल्ली जाते समय हापुड़ के निकट हुआ। अशरफ अली ने बताया कि बेटा अमरोहा में कोचिंग कर रहा था।

शनिवार को गांव के ही एक साथी फैजान व अन्य साथियों के साथ दिल्ली स्थित जामिया कॉलेज में परीक्षा देने के लिए कार से जा रहा था। हापुड़ के निकट कार की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई।

इसमें मोहम्मद आजम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि फैजान व अन्य साथी घायल हो गए। छात्र की मौत की सूचना परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया।

सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। आजम दो भाईयों में सबसे बड़ा भाई था। मां अंजुम का रो रो कर बुरा हाल है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close