एकादशी के पुण्य तथा पवित्र दिवस पर बाबा हरिदास आलूपुर मंदिर में भागवत कथा का हुआ

Notification

×

All labels

All Category

All labels

एकादशी के पुण्य तथा पवित्र दिवस पर बाबा हरिदास आलूपुर मंदिर में भागवत कथा का हुआ

Tuesday, June 18, 2024 | June 18, 2024 Last Updated 2024-06-18T12:10:35Z
    Share
एकादशी के पुण्य तथा पवित्र दिवस पर बाबा हरिदास आलूपुर मंदिर में भागवत कथा का हुआ 
 JUN 18, 2024

एकादशी के पुण्य तथा पवित्र दिवस पर बाबा हरिदास आलूपुर मंदिर में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। शशि मां सेवा ट्रस्ट की टीम ने उस कथा में भाग लिया


गया ।साध्वी जी का आशीर्वाद लिया तथा उन्हें के सानिध्य मेंभगवान केदारनाथ पर अलवर संस्था का चल रहा है भंडारा उसके लिए यहां से एक पिकअप राशन

साध्वी जी से पूजा अर्चना करवा कर केदारनाथ जी के लिए रवाना किया। डॉक्टर जी आर गुप्ता ने बताया की साध्वी जी ने सबको आशीर्वाद दिया तथा भगवान से


प्रार्थना की भंडारा करने वालों की पूरी टीम को बाबा भोलेनाथ शक्ति प्रदान करें क्योंकि बहुत लंबे समय तक 6 महीने तक भंडारा चलता है ताकि वह स्वस्थ मन से


उसे भंडारे की प्रक्रिया में पूर्ण रूप से सफलता की श्रेणी में पहुंचे जय महाकाल जय बाबा केदारनाथ जय गौ माता जय गायत्री माता।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close