मेरठ से दिल दहला देने वाली घटना आई सामने, एक पिता ने अपनी पुत्री को फेंका नहर में।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मेरठ से दिल दहला देने वाली घटना आई सामने, एक पिता ने अपनी पुत्री को फेंका नहर में।

Sunday, June 16, 2024 | June 16, 2024 Last Updated 2024-06-17T05:21:14Z
    Share
मेरठ से दिल दहला देने वाली घटना आई सामने, एक पिता ने अपनी पुत्री को फेंका नहर में। 

June 17, 2024
8:13 am
मानवता को शर्मसार करने वाली घटना मेरठ जिले से सामने आई है, बता दे की यहां एक पिता ने बड़ी ही बेरहमी से अपनी दो वर्षीय अबोध बच्ची को नहर में फेंक कर निर्मम हत्या कर दी है।


 बता दे की हत्यारे पिता के ऊपर ग्रामीणों का आरोप है की उसने इससे पहले भी अपनी सगी दो और पुत्रियों को नहर में फेंक कर मौत के घाट उतार दिया है। सूचना मिलते ही हत्यारे पिता को पुलिस ने धर दबोचा जांच पड़ताल शुरू है।
पूरा मामला मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र का है, जहां दो साल की मासूम बच्ची की निर्माण हत्या का मामला सामने आया है।


 बता दे की सरधना थाना क्षेत्र में आने वाले एक गांव मंढयाई का मामला बताया जा रहा है। जहां बच्ची के हत्यारे पिता ने अपनी ही मासूम बच्ची को नहर में फेंक कर निर्मम हत्या कर दी है।


 जब यह सूचना पुलिस प्रशासन को मिली इससे पहले ही आरोपी सतर्क हो चुका था और रातों रात लापता हो गया


 हालांकि पुलिस की नजर से हत्यारा पिता ज्यादा देर तक बच नहीं सका बताया जा रहा है की शनिवार की सुबह ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया, अब पूरी घटना की पूछ ताछ की जा रही है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close