बोलेरो पिकअप और मोटर साईकिल बरामद कर दो शातिर को किया गिरफ्तार
बरेली शासन द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली
के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरी,बरेली एवं क्षेत्राधिकारी हाईवे बरेली के कुशल
पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस टीम एवं प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली टीम
द्वारा दिनांक 15.06.2024 को प्रातः धनेटा से आगे हाईवे पर रामपुर की तरफ से माल लादकर बरेली आ रही बोलेरो पिकअप UP22BT5230 जिसको अज्ञात तीन मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों द्वारा रोक कर
बल प्रयोग कर लूट लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में वादी पप्पू यादव पुत्र लाल सिंह यादव निवासी ग्राम कोईली थाना भोट जनपद रामपुर
द्वारा थाना फतेहगंज पश्चिमी पर लिखित तहरीर देकर मु0अ0सं0 210/2024 धारा 392 भादवि
का अभियोग बनाम अज्ञात तीन मोटर साईकिल सवार व्यक्ति दिनांक 15.06.2024 को पंजीकृत कराया गया।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारीगण द्वारा एसओजी प्रभारी, सर्विलांस प्रभारी व थाना प्रभारी की टीम बनाकर अनावरण हेतु कड़े निर्देश दिये गये। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा अभियोग पंजीकृत करने के 24 घंटे के अन्दर ही ऑपरेशन दृष्टि के तहत लगाये गये
सीसीटीवी कैमरों का व्यापक सहयोग लेकर अनावरण करते हुए घटना में शामिल तीन अभियुक्तों में से दो अभियुक्त 1. अर्शदीप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी स्वालेपुर थाना खजुरिया
जिला रामपुर उम्र 26 वर्ष 2. आकाश दीप सिंह पुत्र जगजीत सिंह निवासी ग्राम रतनपुरा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटरसाईकिल तथा लूटी गयी बोलेरों पिकअप जिसमें प्लाईवुड लदा है
बरामद कर सफल अनावरण किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा लूटी गयी बोलेरों में फर्जी नम्बर प्लेट लगाने एवं घटना करने में चोरी की मोटर साईकिल एवं कूटरचित ड्राईविंग लाईसेंस प्रयोग करने आदि के आधार पर उपरोक्त दोनों अभियुक्तगण को धारा 392/411/420/467/468/471 भादवि में गिरफ्तार कर