मनौना धाम मे निर्जला एकादशी पर लाखो भक्तो ने बाबा दरवार मे लगाई हाजिरी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मनौना धाम मे निर्जला एकादशी पर लाखो भक्तो ने बाबा दरवार मे लगाई हाजिरी

Tuesday, June 18, 2024 | June 18, 2024 Last Updated 2024-06-18T09:31:24Z
    Share
मनौना धाम मे निर्जला एकादशी पर लाखो भक्तो ने बाबा दरवार मे लगाई हाजिरी 

मनौना धाम मे विधायक सांसद जनप्रति निधि तथा अधिकारी पहुच कर बाबा श्याम के कर रहे है दर्शन 

आवला - रोहिलखण्ड की तहसील आवला स्थित श्री श्याम मंदिर मनौना धाम मे आस्था का सैलाव भीषण गर्मी आग वरषाती धूप भी भक्तो को नही डिगा पा रही है श्याम भक्त 6 से 8 घंटे लाइन मे लग कर वाबा श्याम के दर्शन कर अर्जी लगाकर अपनी मनोकामना पूर्ण कर रहे है

 वही मनौना धाम की पावन भूमि पर गोरखपुर के शहर विधायक श्री महेन्द्रपाल सिंह सतना मध्य प्रदेश के पूर्व सांसद श्री राज शेखर सिंह घोसी के पूर्व विधायक अरिवन्द जी बाबा श्याम के दरवार पहुचकर दर्शन किये प्रसाद का भोग लगाया तथा महंत जी से सुखमय जीवन के लिए आशीर्वाद लिया ,



 वही बरेली के एडीएम प्रशासन श्री दिनेश चन्द्र मिश्र एस पी देहात श्री मानुष पारीख एसडीएम आवला श्री नन्नेराम ने पहली वार मनौना धाम पहुच कर वाबा श्याम के दर्शन कर प्रसाद का भोग लगाया तथा महंत जी से आशीर्वाद लिया ,

सोमवार को उत्तराखण्ड के मैजूदा मुख्यमंत्री का परिवार मनौना धाम पहुचा और लाइन मे लगकर वाबा श्याम के दर्शन कर प्रसाद का भोग लगाया तथा महंत जी से श्याम जल को अभिमंत्रित कराया ,


मंगलवार को निर्जला एकादशी पर भक्तो ने धाम पर आने के सारे रिकार्ड तोड दिये रविवार सोमवार मंगलवार तीन दिनो मे तीन लाख से ज़्यादा देश भर से श्याम भक्त मनौना धाम पहुचे , वही धाम की व्यवस्था मे सेवादार दिन रात एक किये हुए है ,


 तोरण द्वार से लेकर मंदिर तक पार्किग व्यवस्था बनाये रखना , जाम से भक्तो को बचाना , भीषण गर्मी मे घंटो लाइन मे लगे भक्तो को ठंडा पानी की सेवा 
रखना सेवादारो के लिए महंत जी ने जिम्मेदारी दे रखी है धाम के सेवादार तथा प्रशासन मिलकर धाम की व्यवस्था बनाने मे जुटे है ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close